AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : abna.ir
मंगलवार

2 सितंबर 2014

3:14:56 pm
635190

ख़लीफ़ाई अत्याचार

बहरैन में शिया जवान शहीद।

बहरैनी राष्ट्र के क्रांतिकारी आंदोलन जारी हैं और बहरैनी राष्ट्र ने एक बार फिर प्रदर्शन करके आले ख़लीफ़ा की हिंसक नीतियों की निंदा की है। प्रेस टीवी की रिपोर्ट के अनुसार बहरैन के सित्रह क्षेत्र की जनता ने प्रदर्शन कर अपना आंदोलन जारी रखने और अपनी मांगों के पूरा होने तक आंदोलन जारी रखने पर बल दिया।

अहलेबैत समाचार एजेंसी अबना की रिपोर्ट के अनुसार बहरैनी राष्ट्र के क्रांतिकारी आंदोलन जारी हैं और बहरैनी राष्ट्र ने एक बार फिर प्रदर्शन करके आले ख़लीफ़ा की हिंसक नीतियों की निंदा की है। प्रेस टीवी की रिपोर्ट के अनुसार बहरैन के सित्रह क्षेत्र की जनता ने प्रदर्शन कर अपना आंदोलन जारी रखने और अपनी मांगों के पूरा होने तक आंदोलन जारी रखने पर बल दिया। प्रदर्शनकारियों ने ऑले ख़लीफ़ा के खिलाफ़ नारे लगा कर उसकी हिंसक नीतियों की निंदा की और विचार अभिव्यक्ति की आज़ादी सुनिश्चित करने की मांग की। ऑले ख़लीफ़ा के नौकरों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिये आंसू गैस के गोले दागे। इस प्रदर्शन में अली जवाद शेख़ नामक चौदह वर्षीय जवान, ऑले ख़लीफ़ा के नौकरों की फायरिंग से शहीद हो गया। उधर बहरैन में चौदह फरवरी नामक क्रांतिकारी आंदोलन ने बहरैनी राष्ट्र से अपील की है कि वह राजशाही के विरूद्ध आंदोलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते रहें। ग़ौरतलब है बहरैनी राष्ट्र अपने अधिकारों को पाने के लिये और आले खलीफा की जाहिलाना भेदभावपूर्ण नीतियों का विरोध कर रहा है।