AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : एरिब डाट आई आर
शनिवार

30 अगस्त 2014

7:14:24 pm
634578

तालेबान ने 6 लोगों को मौत की घाट उतारा।

पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान के जलालाबाद शहर में ट्रक बम और तालेबान मिलिटेंट्स द्वारा फ़ायरिंग में कम से कम 6 व्यक्ति हताहत हुए।

अबनाः पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान के जलालाबाद शहर में ट्रक बम और तालेबान मिलिटेंट्स द्वारा फ़ायरिंग में कम से कम 6 व्यक्ति हताहत हुए।
शनिवार की सुबह जलालाबाद में राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय के कार्यालय के गेट पर ट्रक बम का धमाका हुआ।
नंगरहार प्रांत के राज्यपाल के प्रवक्ता अहमद ज़िया अब्दुलज़ई ने एएफ़पी को बताया, “ यह हमला राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय के कार्यालय पर वाहन बम से किया गया और फिर कुछ मिलिटेंट्स ने कार्यालय पर फ़ायरिंग शुरु कर दी।” इस हमले में अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय के तीन कर्मचारी हताहत हुए।
नंगरहार सरकारी अस्पताल के प्रमुख नजीबुल्लाह कमावल ने बताया कि इस घटना में 6 लोग हताहत और 45 अन्य घायल हुए। बम धमाके के बाद अफ़ग़ान पुलिस और तालेबान मिलिटेंट्स के बीच भीषण झड़प शुरु हुयी जो पाकिस्तान की सीमा के निकट इस क्षेत्र में घंटों जारी रही। तालेबान ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है और उसके प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि अफ़ग़ान राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय के कई कर्मचारी मारे गए।
ज्ञात रहे दिसंबर 2012 में अफ़ग़ान राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय के प्रमुख असदुल्लाह ख़ालिद राजधानी काबुल में उस समय घायल हो गए जब उस गेस्ट हाउस में बम धमाका हुआ था जिसमें वह ठहरे हुए थे।