AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : एरिब डाट आई आर
शनिवार

30 अगस्त 2014

7:14:18 pm
634572

मानवाधिकार कार्यकर्ताओं पर भी ऑले ख़लीफ़ा का अत्याचार।

बहरैन की मानवाधिकार कार्यकर्ता मरियम ख़्वाजा को इस देश में प्रवेश से रोक दिया गया और मनामा हवाई अड्डे पहुंचते ही उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया।

अबनाः बहरैन की मानवाधिकार कार्यकर्ता मरियम ख़्वाजा को इस देश में प्रवेश से रोक दिया गया और मनामा हवाई अड्डे पहुंचते ही उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया।
मनामा हवाई अड्डे के सुरक्षाकर्मियों ने बहरैनी कार्यकर्ता मरयम ख़्वाजा को शुक्रवार को बताया कि उनकी बहरैन की नागरिकता ख़त्म कर दी गयी है। मरयम ख़्वाजा के बहरैनी पासपोर्ट को हवाई अड्डे पर ज़ब्त कर लिया गया।
मरमय ख़्वाजा के पास डेनमार्क की भी नागरिकता है। उन्होंने बहरैन में प्रवेश से रोके जाने के ख़िलाफ़ पानी की हड़ताल शुरु की है। मरयम ख़्वाजा ऐसे समय बहरैन पहुंची जब उनके पिता अब्दुलहादी ख़्वाजा ने जो बहरैन के प्रसिद्ध मानवाधिकार कार्यकर्ता हैं, जेल में भूख हड़ताल कर दी है।
बहरैन में जेलों में दुर्व्यवहार के ख़िलाफ़ सैकड़ों बंदियों ने भूख हड़ताल कर रखी है।