AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : एरिब डाट आई आर
शुक्रवार

22 अगस्त 2014

7:25:58 pm
632776

अफ़ग़ानिस्तान में अमरीका नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के वायु हमले में कम से कम 11 लोग मारे गए हैं और अनेक घायल हो गए हैं।

अबनाः अफ़ग़ानिस्तान में अमरीका नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के वायु हमले में कम से कम 11 लोग मारे गए हैं और अनेक घायल हो गए हैं।
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि दक्षिण प्रांत ग़ज़्नी में शुक्रवार को यह हमला किया गया। मरने वाले में छह पाकिस्तानी नागरिक भी शामिल बताए जाते हैं। अफ़ग़ान अधिकारियों का कहना है कि हमले में तालेबान छापामारों को निशाना बनाया गया।
गठबंधन सेना की ओर से अभी इस बारे में कोई बयान नहीं आया है।
इससे पहले गत 15 अगस्त को भी अमरीकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने उत्तरी प्रांत परवान पर हवाई हमला किया था जिसमें कम से कम तीन अफ़ग़ान पुलिसकर्मी मारे गए थे।
विदेशी सेना के वायु आक्रमणों पर काबुल और वाशिंग्टन के बीच तनाव पाया जाता है किंतु अमरीका ने हालिया दिनों में वायु हमले तेज़ कर दिए हैं। अमरीका का कहना है कि इन हमलों में तालेबान लड़ाकों को निशाना बनाया जाता है किंतु स्थानीय लोगों का कहना है कि मरने वालों में मुख्य रूप से आम नागरिक होते हैं।