AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : एरिब डाट आई आर
सोमवार

18 अगस्त 2014

12:47:18 pm
631957

करेप्शन से जूझता अफ़ग़ानिस्तान।

अफ़ग़ानिस्तान के हेलमंद प्रांत के एक आला अफ़सर ने देश के सरकारी कार्यालयों में खुले करेप्शन की बात कही है।

अबनाः अफ़ग़ानिस्तान के हेलमंद प्रांत के एक आला अफ़सर ने देश के सरकारी कार्यालयों में खुले करेप्शन की बात कही है।
हेलमंद प्रांत की आंतरिक सुरक्षा के पूर्व प्रमुख जनरल मुहम्मद नईम मोमिन ने कहा है कि राजधानी काबुल सहित देश के अन्य क्षेत्रों के सरकारी कार्यालयों में करेप्शन व्याप्त है। उन्होंने रविवार को हेलमंद के नए आंतरिक सुरक्षा प्रमुख की नियुक्ति के अवसर पर कहा कि एक गवर्नर की नियुक्ति के लिए 20 हज़ार डालर की रिश्वत मांगी जाती है।
नईम मोमिन ने कहा कि एक व्यक्ति की ज़िलाधिकारी कार्यालय से गवर्नर हाउस में गवर्नर के पद के लिए सिफारिश की गई थी किंतु इस कार्य के लिए 20 हज़ार डालर की मांग की गई। इसी बीच अफ़ग़ानिस्तान के एक अन्य गवर्नर असदुल्लाह शीरज़ाद ने बल देकर कहा है कि देश के अन्य प्रांतों की तुलना में हेलमंद के सरकारी कार्यालयों में अधिक करेप्शन व्याप्त है।