AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : abna.ir
मंगलवार

12 अगस्त 2014

2:33:02 pm
630655

कुवैत में शिया इमामबाड़े पर आतंकवादी हमला।

कुवैत में शियों के इमामबाड़े पर जो हुसैनिया-ए-आशूरा के नाम से जाना जाता है कुवैत के एक वहाबी ने हमला किया। हमलावर ने अपनी कार से हुसैनिया-ए-आशूरा पर हमला किया और इस हमले में इमामबाड़े को सख्त नुकसान पहुंचा है।

अहलेबैत (अ) समाचार एजेंसी अबना की रिपोर्ट के अनुसार कुवैत में शियों के इमामबाड़े पर जो हुसैनिया-ए-आशूरा के नाम से जाना जाता है कुवैत के एक वहाबी ने हमला किया। हमलावर ने अपनी कार से हुसैनिया-ए-आशूरा पर हमला किया और इस हमले में इमामबाड़े को सख्त नुकसान पहुंचा है।
सौभाग्य से कुवैत के बुनयदुलक़ार क्षेत्र में घटित इस घटना में इमामबाड़े में मौजूद किसी भी आदमी को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है।
कुवैत के पार्लियामेंट के सदस्य सालेह आशूरा ने इस आतंकी घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए, गृह मंत्रालय द्वारा एक आयोग बनाये जाने की जरूरत पर बल दिया है ताकि उसके द्वारा इस आतंकी घटना में संलिप्त लोगों का पता लगाया जा सके और इस घिनौनी आतंकी घटना को अंजाम देने वालों को सज़ा दी जा सके।
उन्होंने इस ओर इशारा करते हुए कि गृह मंत्रालय को चाहिए कि इस घटना के मद्देनजर आवश्यक उपाय किए जाएं, कहाः उम्मीद है कि इस घटना की अच्छी तरह जांच की जाएगी।
कुवैत पार्लियामेंट पूर्व प्रतिनिधि यूसुफ अल-ज़िललह ने भी इस बारे में कहा: बुनयदुलक़ार क्षेत्र के इमामबाड़े में जो दुर्घटना घटित हुई है वह इस देश के लोगों के बीच मतभेद और सांप्रदायिक हिंसा पैदा करने के लिए किया गया है।
उन्होंने इस घटना को अंजाम देने वाले आतंकियों व उनके शुभचिंतकों और समर्थकों की पूरी तरह जांच करने की अपील की है।