AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : abna.ir
सोमवार

11 अगस्त 2014

8:12:27 pm
630463

सऊदी अरब में शिया उल्मा के दमन के खिलाफ़ बहरैन में प्रदर्शन।

बहरैन की जनता ने सऊदी सरकार की ओर से शिया मुसलमानों के दमन के खिलाफ़ प्रदर्शन किया है।

अहलेबैत (अ) समाचार एजंसी अबनाः बहरैन की जनता ने सऊदी सरकार की ओर से शिया मुसलमानों के दमन के खिलाफ़ प्रदर्शन किया है। इन प्रदर्शनों में हिस्सा लेने वालों ने सित्रह द्वीप में आले सऊद के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन के दौरान पिछले दो साल से सऊदी जेल में बंद यातनाएं सहन करने वाले वरिष्ठ शिया मौलाना आयतुल्लाह शेख़ बाक़िरुन नम्र के साथ सहानुभूति और एकजुटता जताई। गौरतलब है कि सऊदी अरब की तानाशाह सरकार ने आयतुल्लाह शेख़ बाक़िर नम्र को मौत की सज़ा का हुक्म सुनाया है। सऊदी सुरक्षा अधिकारियों ने आठ जुलाई 1012 को आयतुल्लाह शेख बाक़िर नम्र पर क़तीफ़ में उनके घर जाते हुए हमला करके उन्हें गिरफ़तार कर लिया था। आयतुल्लाह शेख़ बाक़िर नम्र पर देश की शांति को भंग करने, सरकार विरोधी भाषणों और राजनीतिक कैदियों का समर्थन करने का आरोप है। सऊदी सरकार ने पिछले तीन साल से सऊदी सुरक्षा अधिकारियों और प्रदर्शनकारियों के बीच संघर्ष का मैदान बना हुआ है। सऊदी सरकार ने कई शिया मुसलमानों को राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का आरोप लगा कर जेल में डाल दिया है। सियासी नेताओं का कहना है कि सऊदी जेलों में तीस हजार राजनीतिक कैदी, जेल में बंद हैं।