AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : एरिब डाट आई आर
रविवार

10 अगस्त 2014

4:00:11 am
630069

जापान में परमाणु बम की 69वीं बरसी।

नागासाकी के पीस पार्क में शनिवार को इस नगर पर अमरीकी परमाणु बमबारी की 69वीं बरसी के अवसर पर कबूतर छोड़े गए।

अबनाः नागासाकी के पीस पार्क में शनिवार को इस नगर पर अमरीकी परमाणु बमबारी की 69वीं बरसी के अवसर पर कबूतर छोड़े गए।
जापान के नगासाकी नगर में परमाणु बम गिराए जाने की 69वीं वर्षगांठ मनाई गई।
नागासाकी में शनिवार को वर्ष 1945 में द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान अमेरिका की ओर से गिराए गए परमाणु बम की 69वीं बरसी मनाई गई। इस अवसर पर नागासाकी के महापौर टोमिहिसा टाउ ने कहा कि परमाणु हथियार, पूरी मानवता के लिए ख़तरा हैं।
उन्होंने जापान की सरकार की ओर से इस देश की रक्षा नीति में हालिया परिवर्तन की ओर संकेत करते हुए कहा कि यह परिवर्तन देश की जनता की चिंता का करण बने हैं अतः प्रधानमंत्री को इस बारे में ध्यान देना चाहिए।
ग़ौरतलब है कि द्वितीय विश्वयुद्ध में जापान को आत्मसमर्पण पर बाध्य कराने के लिए अमेरिकी सेना ने 6 अगस्त 1945 को हिरोशिमा पर परमाणु बम गिराया था जिसमें 1,40,000 लोग मारे गए थे। इसके ठीक तीन दिनों के बाद 9 अगस्त को जापान के दूसरे नगर नागासाकी पर भी अमरीकी वायु सेना ने ऐसा ही हमला किया था।
नागासाकी पर किये गए इस हमले में 74,000 लोग मारे गए थे. अमरीका के इन हमलों के बाद जापान ने संयुक्त सेना के सामने समर्पण कर दिया जिसके साथ ही विश्वयुद्ध समाप्त हो गया।