AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : एरिब डाट आई आर
रविवार

10 अगस्त 2014

3:41:59 am
630064

बहरैनी जनता ने दी सऊदी अरब को चेतावनी।

बहरैन में चौदह फ़रवरी धड़े ने एक बयान जारी करके सऊदी अरब के वरिष्ठ मौलाना आयतुल्लाह शेख़ बाक़िर अल-नम्र को किसी भी तरह की नुक़सान पहुंचाए जाने की ओर से सचेत किया है।

अबनाः बहरैन में चौदह फ़रवरी धड़े ने एक बयान जारी करके सऊदी अरब के वरिष्ठ मौलाना आयतुल्लाह शेख़ बाक़िर अल-नम्र को किसी भी तरह की नुक़सान पहुंचाए जाने की ओर से सचेत किया है।
अल आलम टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार बहरैन के चौहद फ़रवरी इंक़ेलाबी सगंठन ने अपने बयान में कहा कि सऊदी अरब की जेल में बंद वरिष्ठ मौलाना शेख़ बाक़िर अल-नम्र को किसी भी तरह की नुक़सान न पहुंचायी जाए। बयान में कहा कि सऊदी अरब के न्यायालय की ओर से शेख़ बाक़िर अल-नम्र की मौत की सज़ा का फ़ैसला अन्यायपूर्ण है क्योंकि उन्होंने हमेशा अच्छाई का आदेश दिया है और बुराई से रोका और अपने मज़लूम राष्ट्र के अधिकारों की मांग की बहरैनी प्रशासन के अपराधों की निंदा की है। इस बयान में इसी तरह बहरैन के आंतरिक मामलों में सऊदी अरब के हस्तक्षेप, बहरैन के अतिग्रहण लिए पीएसएफ़ के हस्तक्षेप, इंक़ेलाबियों के दमन और बहरैन राष्ट्र के विरुद्ध जंगी अपराध और उसके जातीय सफ़ाये की निंदा की गयी है।