AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : एरिब डाट आई आर
शुक्रवार

8 अगस्त 2014

1:46:55 am
629698

अफ़ग़ानिस्तान चुनाव नतीजे का ऐलान, अगस्त के अंत तक।

अफ़ग़ान राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने कहा है कि राष्ट्रपति चुनाव के अंतिम परिणाम की घोषणा अगस्त महीने के अंत में की जाएगी।

अबनाः अफ़ग़ान राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने कहा है कि राष्ट्रपति चुनाव के अंतिम परिणाम की घोषणा अगस्त महीने के अंत में की जाएगी।
राष्ट्रपति हामिद करज़ई के कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने अफ़ग़ानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र संघ के विशेष दूत यान कूबीश से दूसरे चरण के कुछ मतों की दोबारा गिनती के बारे में विचार विमर्श किया। हामिद करज़ई ने इस बातचीत में कहा कि अफ़ग़ान जनता कई महीनों से राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों और नये राष्ट्रपति की घोषणा की प्रतीक्षा में है और चुनाव परिणाम की घोषणा में विलंब ने देश की सुरक्षा और आर्थिक स्थिति को बहुत अधिक प्रभावित किया है।
अफ़ग़ानिस्तान के स्वतंत्र चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने भी काबुल में एक पत्रकार सम्मेलन में कहा कि पुनर्मतगणना की प्रक्रिया तेज़ी से जारी है। उनका कहना था कि चुनाव आयोग दोनों प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों और अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में मतों की गणना तेज़ी से कर रहा है। नूरी मुहम्मद नूर ने कहा कि अब तक चार हज़ार तीन सौ मतपेटियों की गिनती हो चुकी है।
उधर काबुल में यूरोपीय संघ के प्रतिनिधि कार्यालय ने कहा है कि चुनाव परिणामों की घोषणा में विलंब से देश की सुरक्षा स्थिति और अधिक ख़राब हो रही है।
काबुल में यूरोपीय संघ के प्रतिनिधि कार्यालय ने अफ़ग़ानिस्तान के लिए युरोपीय संघ के विशेष दूत फ़्रांस मिलियन के हवाले से बयान किया है कि चुनाव परिणामों की घोषणा में विलंब से देश की सुरक्षा स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।