AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : एरिब डाट आई आर
गुरुवार

7 अगस्त 2014

3:40:15 pm
629628

बहरैन में बड़े पैमाने पर प्रदर्शनों में हिस्सा लेने की अपील।

बहरैन में विपक्षी दलों ने जनता से आले ख़लीफ़ा शासन के ख़िलाफ़ प्रदर्शन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है।

अबनाः बहरैन में विपक्षी दलों ने जनता से आले ख़लीफ़ा शासन के ख़िलाफ़ प्रदर्शन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है।
अलआलम टीवी चैनल के अनुसार बहरैन में विपक्षी दलों ने इस देश की जनता से अपील की है कि शुक्रवार के प्रदर्शन में बड़ी संख्या में भाग ले। शुक्रवार को बहरैन की राजधानी मनामा में प्रदर्शन का कार्यक्रम है जिसका नारा है, राष्ट्र पीछे हटना नहीं जानता।
बहरैन में विपक्षी दलों ने यह अनुरोध ऐसी स्थिति में किया है जब इस देश के विभिन्न क्षेत्रों में आले ख़लीफ़ा शासन के अत्याचार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन का क्रम जारी है।
ज्ञात रहे बहरैन में फ़रवरी 2011 में आले ख़लीफ़ा शासन के सत्ता से हटने और इस देश में राजनैतिक सुधार एवं प्रजातंत्र की स्थापना की मांग को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन शुरु हुए। इस देश में क्रान्ति के आरंभ के समय से बहुत से प्रदर्शनकारी जेल में यातनाओं के कारण शहीद हो गए और सैकड़ों अभी भी जेल में बंद हैं।
सैकड़ों लोगों को शांतिपूर्ण प्रदर्शनों में भाग लेने के कारण नौकरियों से निकाल दिया गया और बहुत से डाक्टरों और नर्सों को इसलिए जेल में डाल दिया गया क्योंकि उन्होंने बहरैनी पुलिस की बर्बरता में घायल होने वाले आम लोगों का उपचार किया था।