AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : एरिब डाट आई आर
गुरुवार

7 अगस्त 2014

3:38:00 pm
629626

तालेबान हमले में दस अफ़ग़ानी सैनिकों की मौत।

तालेबान ने दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में दस अफ़ग़ान सैनिकों के मारे जाने की सूचना दी है।

अबनाः तालेबान ने दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में दस अफ़ग़ान सैनिकों के मारे जाने की सूचना दी है।
पश्तु सेवा की रिपोर्ट के अनुसार तालेबान के प्रवक्ता क़ारी यूसुफ़ अहमदी ने दावा किया कि इस गुट के सदस्यों ने बुधवार को हेलमंद प्रांत के नहरे सेराज शहर के यकालंग क्षेत्र में दस सैनिक मारे गए जिसमें अफ़ग़ान सेना का मलंग नामक कमान्डर हताहत हुआ।
अफ़ग़ानिस्तान के सरकारी सूत्रों ने अभी तक इस संदर्भ में कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है।
उधर पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान के कुनड़ प्रांत के दानगाम क़स्बे पर पाकिस्तान की भूमि से 153 राकेट गिरे।
इरना के अनुसार कुनड़ प्रांत के पुलिस कमिश्नर अब्दुल हबीब सय्यदख़ैली ने कहा कि मंगलवार को राकेट के इस हमले के कारण दानगाम क़स्बे के कई परिवार अपना घर छोड़ कर चले गए। उन्होंने इस हमले में संभावित जानी क्षति का उल्लेख नहीं किया। ज्ञात रहे पिछले तीन साल से अफ़ग़ानिस्तान के सीमावर्ती प्रांतों पर पाकिस्तान की भूमि से राकेट के हमले जारी हैं और इन हमलों दसियों व्यक्ति हताहत व घायल हुए और बड़े स्तर पर माली क्षति भी पहुंची है।
अफ़ग़ानिस्तान का विदेश मंत्रालय पाकिस्तान की भूमि से राकेट हमलों पर आपत्ति व्यक्त कर चुका है और सचेत कर चुका है कि यदि ये हमले जारी रहे तो अफ़ग़ान सरकार पूर्व रक्षा के तहत कार्यवाही करेगी।