AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : एरिब डाट आई आर
शनिवार

2 अगस्त 2014

7:09:35 pm
628439

तुर्की ने इस्राईल के हमलों की निंदा की।

तुर्की के प्रधानमंत्री ने इस्राईल के हमलों की निंदा करते हुए उसकी उपमा जर्मन नाज़ियों के अपराधों से दी है।

अबनाः तुर्की के प्रधानमंत्री ने इस्राईल के हमलों की निंदा करते हुए उसकी उपमा जर्मन नाज़ियों के अपराधों से दी है।
रजब तय्यब अर्दोगान ने पहली अगस्त को कहा कि गज्जा पट्टी में इस्राईल द्वारा किया जा रहा नस्ली सफाया हिटलर द्वारा किये गये अपराधों की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि जर्मन नाज़ियों और हिटलर ने जो काम किया और गज्जा में जो इस्राईल कर रहा है उनमें क्या अंतर है? इसी प्रकार उन्होंने विश्व में हो रहे अपराधों के बारे में अमेरिका की दोमुखी नीतियों की आलोचना की और इस्राईल के अपराधों पर पश्चिमी देशों के मौन की निंदा की।
रजब तय्यब अर्दोगान ने इस्राईल पर संगठित जातीय सफाये का आरोप लगाया और कहा कि विश्व इस प्रकार के अपराधों का प्रतिदिन साक्षी है। उन्होंने कहा कि पश्चिम मुसलमान बच्चों की हत्या को वैध समझता है परंतु जब दूसरे राष्ट्र इस्राईल के विरुद्ध अपने विचारों को प्रकट करते हैं तो पश्चिम उन्हें यहूदी विरोधी कहता है।