AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : wilayat.in
गुरुवार

31 जुलाई 2014

6:51:21 pm
628049

तुर्की के कुर्दों नें सरकार को दी धमकी

तुर्की में कुर्दों की लोकतांत्रिक डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख नें कहा है कि अगर तुर्की सरकार नें कुर्दों के साथ भेदभाव किया गया और तथा उन अधिकारों से वंचित रखा गया तो वह अपने भविष्य का फ़ैसला करने के लिये उठ खड़े होंगे।

अबनाः तुर्की में कुर्दों की लोकतांत्रिक डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख नें कहा है कि अगर तुर्की सरकार नें कुर्दों के साथ भेदभाव किया गया और तथा उन अधिकारों से वंचित रखा गया तो वह अपने भविष्य का फ़ैसला करने के लिये उठ खड़े होंगे। कुर्द प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार सलाहुद्दीन दमीर ताश नें स्तांबूल में रैली को सम्बोधित करने के बाद कहा कि तुर्की में ज़िन्दगी गुज़ारने वाले कुर्द यह चाहते हैं कि वह अन्य कुर्दों के साथ शांतिपूर्ण ज़िन्दगी गुज़ारें लेकिन अगर उन्हें यह अधिकार न मिला तो वह अपना हक़ लेने के लिये उठ खड़े होंगे। सलाहुद्दीन दमीश ताश तुर्की में लोकसभा चुनाव में पी के के संगठन के समर्थक संगठनों का समर्थन पाने वाले उम्मीदवार बनें। उन्होंने कहा कि तुर्की में कुर्दों के लिये तीन प्राथमिक अधिकार बहुत महत्व रखते हैं और उनमें मादरी ज़बान में शिक्षा बहुत मह्तव रखती है और कुर्दों को यह अधिकार मिलना चाहिये। उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगें रद्द कर दी गईं और हमें अनदेखा किया गया तो हमें अपने अधिकारों के लिये उठ खड़े होना होगा। स्पष्ट रहे कि तुर्की में बीस मिलियन कुर्द रहते हैं।