AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : abna.ir
गुरुवार

31 जुलाई 2014

5:12:54 pm
628039

क़तर में विदेशी मज़दूरों की स्थिति बहुत दुखद।

ब्रिटिश अख़बार गार्जियन ने आज के प्रकाशन में क़तर में विदेशी मज़दूरों पर जारी उत्पीड़न के कुछ गोशों से पर्दा उठाया है और लिखा है कि क़तरी ठेकेदार अधिक काम और मेहनत भरा काम लेकर बहुत कम वेतन देते हैं.....

अहलेबैत (अ) समाचार एजेंसी अबनाः ब्रिटिश अख़बार गार्जियन ने आज के प्रकाशन में क़तर में विदेशी मज़दूरों पर जारी उत्पीड़न के कुछ गोशों से पर्दा उठाया है और लिखा है कि क़तरी ठेकेदार अधिक काम और मेहनत भरा काम लेकर बहुत कम वेतन देते हैं और यह एक तरह की ग़ुलामी है तथा इससे अंतर-राष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन होता है। ग़ौरतलब है कि क़तर में विदेशी मज़दूर बहुत ही कम वेतन पर लंबी शिफ़्टों में काम करते हैं और क़तर के अधिकारियों ने उनके पासपोर्ट अपने पास रख लिए हैं जिसकी वजह से वह कतर से निकल भी नहीं सकते हैं।