AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : अबना
गुरुवार

24 जुलाई 2014

5:44:50 pm
626509

बहरैन में इमाम महदी अ.ज का अपमान, बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन।

बहरैन की जनता ने अपने देश के आले खलीफा सरकार से जुड़े एक अख़बार द्वारा शियों के बारहवें इमाम हज़रत इमाम महदी (अ.ज) की शान में गुस्ताख़ी किए जाने के विरुद्ध प्रदर्शन किये हैं।

अहलेबैत समाचार एजेंसी अबनाः बहरैन की जनता ने अपने देश के आले खलीफा सरकार से जुड़े एक अख़बार द्वारा शियों के बारहवें इमाम हज़रत इमाम महदी (अ.ज) की शान में गुस्ताख़ी किए जाने के विरुद्ध प्रदर्शन किये हैं। सूत्रों के अनुसार बहरैन की जनता ने अल-बेलाद अख़बार के इस अपमानजनक कार्यवाही पर ऑले खलीफा सरकार की चुप्पी की आलोचना करते हुए हज़रत इमामे ज़माना (अ.ज) का अपमान किए जाने की घोर निंदा की।

फ़िलिस्तीनी संकट की शुरूआत कहां से हुई?

और अख़बार के इस कदम के विरुद्ध बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया। बहरैनी जनता की ओर से विरोध प्रदर्शन इस देश के विभिन्न क्षेत्रों में किए गए। प्रदर्शनकारियों ने अल-बेलाद अख़बार का बाईकॉट किए जाने की ज़रूरत पर जोर देते हुए बहरैनी सरकार से इस अख़बार के ज़िम्मेदार लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। गौरतलब है कि बहरैन के पूर्व श्रम मंत्री ने कहा है कि बहरैन की ऑले ख़लीफ़ा हुकूमत, इस अख़बार का समर्थन कर रही है। बहरीनी लोगों का कहना है कि अल-बेलाद द्वारा विरोधियों के विरुद्ध प्रचार किए जाने के आधार पर ऑले ख़लीफ़ा सरकार इस अख़बार का न केवल समर्थन कर रही है बल्कि उसे वित्तीय सहायता भी प्रदान कर रही है।