AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ईरान रेडियो
गुरुवार

24 जुलाई 2014

5:17:23 pm
626505

अफ़ग़ानिस्तान में वोटो की गिनती दोबारा की जा रही है।

अफ़ग़ानिस्तान में राष्ट्रपति चुनावों की पुनः मतगणना करने वालों की संख्या में वृद्धि की जा रही है।

अफ़ग़ानिस्तान में राष्ट्रपति चुनावों की पुनः मतगणना करने वालों की संख्या में वृद्धि की जा रही है।
इस देश के चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के दूसरे चरण के मतों की पुनः मतगणना करने के लिए मतगणना करने वालों की संख्या को दोगुना करने की बात कही है। अफ़ग़ानिस्तान के चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने गुरूवार को काबुल में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राष्ट्रपति पद के चुनाव के दूसरे चरण के मतों की पुनः मतगणना करने हेतु मतगणना करने वालों की संख्या 200 की जा रही है। नूर मुहम्मद नूर ने कहा कि मतों की पुनः गणना के लिए एक मानदंड के न होने के कारण यह प्रतिक्रिया बहुत धीमी गति से चल रही थी।
उल्लेखनीय है कि अफ़ग़ानिस्तान में राष्ट्रपति पद के प्रत्याशियों के बीच मतभेद के कारण दूसरे चरण के चुनावों की पुनः गणना करवानी पड़ रही है।