AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : अबना
गुरुवार

24 जुलाई 2014

3:46:34 pm
626487

ग़ज़्ज़ा पर इस्राईली हमले की चीन ने भी की निंदा।

मध्यपूर्व के मामलों में चीन के विशेष दूत वूसी ने ग़ज़्ज़ा सहित फिलिस्तीनी क्षेत्रों में ज़ायोनी सरकार के हमले की निंदा करते हुए उनके जंगी अपराधों को जल्द से जल्द रोकने की मांग की है।

अहलेबैत (अ) समाचार एजेंसी. अबनाः रिपोर्ट के अनुसार मध्यपूर्व के मामलों में चीन के विशेष दूत वूसी ने ग़ज़्ज़ा सहित फिलिस्तीनी क्षेत्रों में ज़ायोनी सरकार के हमले की निंदा करते हुए उनके जंगी अपराधों को जल्द से जल्द रोकने की मांग की है। वूसी ने अतिग्रहणकारी ज़ायोनियों से मांग की कि वह तुरंत जंग बंद करें और फ़िलिस्तीनी युद्ध विराम को स्वीकार कर लें। इस चीनी अधिकारी ने कहा कि वह युद्ध विराम, ज़ायोनियों के हमले और फिलिस्तीनियों के जानी नुक़सान को रोके जाने का समर्थन करते हैं। चीन के विशेष दूत ने कहा कि ज़ायोनियों का हमला और बच्चों व महिलाओं की हत्या न केवल मध्य पूर्व के संकट के समाधान में मददगार नहीं होगा बल्कि इस क्षेत्र में जंग भड़काने का कारण बनेगा।