AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ईरान रेडियो
बुधवार

23 जुलाई 2014

2:40:03 pm
626208

जॉन कैरी इस्राईल के दौरे पर।

अमरीकी विदेशमंत्री, ग़ज़्ज़ा दलदल से ज़ायोनियों को निकालने के उद्देश्य से अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन के दौरे पर हैं।

अमरीकी विदेशमंत्री, ग़ज़्ज़ा दलदल से ज़ायोनियों को निकालने के उद्देश्य से अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन के दौरे पर हैं।
फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार जान कैरी, फ़िलिस्तीनियों और इस्राईल के मध्य संघर्ष विराम के प्रयास के बहाने अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन के औचक दौरे पर हैं ताकि ज़ायोनी अधिकारियों और फ़िलिस्तीनी प्रशासन के अधिकारियों से भेंटवार्ता करके इस्राईलियों और संघर्षकर्ताओं के मध्य संघर्ष विराम की भूमि प्रशस्त करें।
इस रिपोर्ट के आधार पर जान कैरी अपनी इस यात्रा में इस्राईली प्रधानमंत्री बिनयामिन नितिन याहू और फ़िलिस्तीनी प्रशासन के प्रमुख महमूद अब्बास और संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव बान की मून से संघर्ष विराम के संबंध में वार्ता करेंगे।
यह ऐसी स्थिति में है कि अमरीकी अधिकारी विशेषकर राष्ट्रपति ओबामा ने ग़ज़्ज़ा पट्टी पर इस्राईल के भीषण ज़मीनी और हवाई हमले का समर्थन करते हुए इन हमलों को अपना बचाव बताया है।