AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ईरान रेडियो
बुधवार

23 जुलाई 2014

2:19:26 pm
626203

ईरान विदेशमंत्री ने ख़ालिद मशअल से टेलीफ़ोनिक बातचीत की।

विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने ग़ज़्ज़ा के हालात की समीक्षा के लिए हमास के पोलित ब्यूरो प्रमुख ख़ालिद मशअल से टेलीफ़ोन पर बातचीत की।

विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने ग़ज़्ज़ा के हालात की समीक्षा के लिए हमास के पोलित ब्यूरो प्रमुख ख़ालिद मशअल से टेलीफ़ोन पर बातचीत की।
यह टेलीफ़ोनी बातचीत ग़ज़्ज़ा के ताज़ा हालात और इस्राईली शासन के जारी हमलों की पृष्ठिभूमि में हुयी है। हमास के पोलित ब्योरो के अध्यक्ष की ओर से जारी बयान के अनुसार ईरानी विदेश मंत्री ने टेलीफ़ोनी संपर्क में ज़ायोनी शासन के अतिक्रमण के मुक़ाबले में फ़िलिस्तीनी राष्ट्र के प्रतिरोध के प्रति तेहरान के समर्थन से अवगत कराया और ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के बर्बरतापूर्ण हमलों के दौरान प्रतिरोध के कार्यवाहियों की सराहना की।
ख़ालिद मशअल ने ईरान के दृष्टिकोण की सराहना करते हुए बल दिया कि फ़िलिस्तीनी राष्ट्र अपनी रक्षा के लिए ज़ायोनी सेना का मुक़ाबला कर रहा है और इस समय फ़िलिस्तीनी राष्ट्र स्थिरता व दृढ़ता के उच्च स्तर पर है। हमास के पोलित ब्योरो प्रमुख ने कहा कि फ़िलिस्तीनी राष्ट्र ने क़ुद्स के अतिग्रहणकारी शासन के अतिक्रमण से निपटने और ग़ज़्ज़ा की नाकेबंदी ख़त्म कराने और अंततः विजयी होने का संकल्प लिया है।
ईरानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मर्ज़िया अफ़्ख़म ने बुधवार को ग़ज़्ज़ा की पीड़ित जनता के लिए ईरान की ओर से उठाए गए क़दम की व्याख्या करते हुए कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान ने राजनैतिक सहयोग किया और दूसरे देशों के साथ ग़ज़्ज़ा की स्थिति के संबंध में टेलीफ़ोन पर बातचीत की।
उन्होंने कहा कि ईरान ने गुट निरपेक्ष के अध्यक्ष के नाते ग़ज़्ज़ा के संबंध में गुट निरपेक्ष के सदस्य देशों को आगे लाने का फ़ैसला किया है और वह सदस्य देशों से बातचीत कर रहा है।