AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ईरान रेडियो
बुधवार

23 जुलाई 2014

2:13:29 pm
626200

इस्राईल की ज़बानी निंदा काफ़ी नहीं।

ईरान ने ग़ज़्ज़ा में इस्राईल के अपराध की जघन्यता के मद्देनज़र कुछ देशों और क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय संगठनों की ओर से केवल मौखिक निंदा को अपर्याप्त बताया है।

ईरान ने ग़ज़्ज़ा में इस्राईल के अपराध की जघन्यता के मद्देनज़र कुछ देशों और क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय संगठनों की ओर से केवल मौखिक निंदा को अपर्याप्त बताया है।
ईरानी विदेश मंत्रायल की प्रवक्ता मर्ज़िया अफ़्ख़म ने बुधवार को परिवेष्टन से घिरे ग़ज़्ज़ा पट्टी पर ज़ायोनी शासन के अपराधों की ओर इशारा करते हुए बल दिया कि ज़ायोनी शासन के ख़िलाफ़ तुरंत सामूहिक क़दम उठाने की ज़रूरत है और इस शासन के ख़िलाफ़ मूल अंतर्राष्ट्रीय क़ानून व मानवाधिकार का उल्लंघन करने के कारण अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय में मुक़द्दमा चलाया जाना चाहिए।
उन्होंने ईरान और गुट पांच धन एक के बीच वार्ता की अवधि बढ़ने के बारे में कहा कि ज्वाइंट एक्शन प्लान को आगे बढ़ाने के रूप में वार्ता को जारी रखने के लिए राजनैतिक संकल्प मौजूद है। ईरानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने बल दिया कि ईरान और गुट पांच धन एक के बीच वार्ता की अवधि का बढ़ना राजनैतिक संकल्प और उस मार्ग के आगे बढ़ने का प्रतीक है जो जेनेवा से शुरु हुआ और वियना में कठिन व जटिल रूप में पहुंचा।
उन्होंने इराक़ की समस्या के संबंध में विभिन्न देशों के साथ ईरान की बातचीत के बारे में कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान आतंकवाद से संघर्ष को क्षेत्र के लिए सबसे महत्वपूर्ण विषय मानता है और आतंकवाद से संघर्ष में इराक़ के प्रति सभी देशों के समर्थन की ज़रूरत पर बल देता है।