AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : अबना
मंगलवार

22 जुलाई 2014

5:43:52 pm
625963

ग़ज़्ज़ा पर ज़ायोनी हमले, अत्याचारी इस्राईल के अन्त के सूचक।

इस्लामी रिपब्लिक ईरान के रक्षा मंत्री ब्रिगेडियर जनरल हुसैन दहक़ान नें ग़ज़्ज़ा पर ज़ायोनी सरकार की वहशियाना बर्बरता को प्रतिरोध के मुक़ाबले में उसे होने वाली हार की प्रतिक्रिया बताया।

अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी (अबना) की रिपोर्ट के अनुसार इस्लामी रिपब्लिक ईरान के रक्षा मंत्री ब्रिगेडियर जनरल हुसैन दहक़ान नें ग़ज़्ज़ा पर ज़ायोनी सरकार की वहशियाना बर्बरता को प्रतिरोध के मुक़ाबले में उसे होने वाली हार की प्रतिक्रिया बताया। ईरान के रक्षा मंत्री ब्रिगेडियर जनरल हुसैन दहक़ान नें ग़ज़्ज़ा पर ज़ायोनी सरकार के वहशियाना हमलों की तरफ़ इशारा करते हुए इन हमलों को उसके अन्त का सूचक बताया। उन्होंने ज़ायोनी अत्याचारों के मुक़ाबले में फ़िलिस्तीनियों की दृढ़ता को सराहते हुए कहा कि ग़ज़्ज़ा पर बर्बरता में इससे पहले उसे होने वाली हारों के बावुजूद इस इलाक़े पर ज़ायोनी सरकार का एक बार फिर हमला, ज़ायोनी सरकार के अस्तित्व के बारे में चल रहे संकट को बयान करता है।
ईरान के रक्षा मंत्री नें ग़ज़्ज़ा पर हमलों और उनमें बेगुनाहों की होने वाले नरसंहार के मुक़ाबले में मानवीय अधिकारों के संगठनों की चुप्पी को आलोचना का निशाना बनाया और कहा कि ज़ायोनी सरकार के अत्याचारों के मुक़ाबले में ख़ामोशी से ही इस अत्याचारी सरकार को बर्बरता बढ़ाने की शह मिली है। उन्होंने कहा कि ज़ायोनी सरकार नें प्रतिबंधित हथियारों का प्रयोग कर के इस बात का सुबूत दिया है कि वह किसी भी नियम का पालन नहीं करती है।