AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ईरान रेडियो
मंगलवार

22 जुलाई 2014

5:43:49 pm
625958

ग़ज़्ज़ा पर इस्राईली हमले जारी, 600 से ज़्यादा शहीद।

ग़ज़्ज़ा पर ज़ायोनी शासन के ताज़ा हमलों में अन्य बीस फ़िलिस्तीनी शहीद हो गए जिसके चलते पिछले दो सप्ताहों से जारी हमलों में शहीद होने वालों की संख्या 600 से अधिक हो गई है।

ग़ज़्ज़ा पर ज़ायोनी शासन के ताज़ा हमलों में अन्य बीस फ़िलिस्तीनी शहीद हो गए जिसके चलते पिछले दो सप्ताहों से जारी हमलों में शहीद होने वालों की संख्या 600 से अधिक हो गई है।
अलमयादीन टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को ज़ायोनी सेना ने तोपख़ाने और युद्धक विमानों के माध्यम से ग़ज़्ज़ा के विभिन्न स्थानों को लक्ष्य बनाया जिसके परिणाम स्वरूप 20 से अधिक फ़िलिस्तीनी शहीद और दर्जनों अन्य घायल हो गए। इस रिपोर्ट के अनुसार शहीद होने वालों में जर्मन नागरिकता रखने वाले एक ही परिवार के छः सदस्य भी शामिल हैं। एक अन्य सूचना के अनुसार ज़ायोनी सेना के युद्ध पोतों ने भी ग़ज़्ज़ा के तटवर्ती क्षेत्रों पर गोलाबारी की है। ग़ज़्ज़ा पर दो सप्ताहों से जारी हमलों में शहीद होने वाले फ़िलिस्तीनियों की संख्या 609 हो गई है।
यह ऐसी स्थिति में है कि जब सोमवार को ग़ज़्ज़ा के अलअक़सा अस्पताल पर ज़ायोनी शासन के वायु आक्रमण में लगभग 70 फ़िलिस्तीनी शहीद और घायल हो गए थे। इस्राईल ने मंगलवार को भी ग़ज़्ज़ा के विभिन्न अस्पतालों को निशाना बनाया है। ज़ायोनी शासन के युद्धक विमानों ने इसी प्रकार दक्षिण व केंद्रीय ग़ज़्ज़ा में दो मस्जिदों को भी लक्ष्य बनाया है। इस प्रकार इस्राईल के हमलों में अब तक पंद्रह मस्जिदें ध्वस्त हो चुकी हैं जबकि पांच अन्य मस्जिदों को भारी क्षति पहुंची है।
अतिग्रहणकारी ज़ायोनी शासन के प्रधानमंत्री बेनयामिन नेतिन याहू ने दावा किया है कि चूंकि इन अस्पतालों से तेल अवीव व इस्राईल के अन्य क्षेत्रों पर मीज़ाईल फ़ायर किए जाते हैं इस लिए इस्राईली सेना इन अस्पतालों पर बमबारी कर रही है।