AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : अबना
सोमवार

21 जुलाई 2014

9:57:05 pm
625733

आयतुल्लाह शेख़ ईसा क़ासिम

बहरैनी जनता के अधिकारों को हड़पने नहीं देंगे।

बहरैन के जाने माने शिया लीडर नें कहा है कि बहरैन के संकट का हल बहरैनियों की संवैधानिक और उचित मांगो को स्वीकार कर लेने में निहित है।

रिपोर्ट के अनुसार बहरैन के जाने माने शिया लीडर नें कहा है कि बहरैन के संकट का हल बहरैनियों की संवैधानिक और उचित मांगो को स्वीकार कर लेने में निहित है।
रिपोर्ट के अनुसार बहरैन के जाने माने शिया धर्मगुरू आयतुल्लाह शेख़ ईसा क़ासिम नें बहरैनी जनता की संवैधानिक मांगो को पूरा किया जाने पर ज़ोर देते हुए कहा कि मौजूदा संकट से बाहर निकलने का एकमात्र रास्ता यह है कि बहरैनियों की वैध और संवैधानिक मांगों को मान लिया जाए।
उन्होंने लोकतांत्रिक सरकार के गठन की मांग करते हुए कहा कि देश के मामले और संकट जनता के हाथों में रहने चाहियें और मौजूदा सरकारी सिस्टम भी इस बात का सम्मान करे।
उन्होंने बहरैनी जनता के अधिकारों को आले ख़लीफ़ा की तरफ़ से अनदेखा किये जाने अस्वीकार बताते हुए कहा कि अगर सभी विरोधी एक होकर भी बहरैनी जनता के अधिकारों को हड़पना चाहें तो भी नहीं कर सकते हैं।
आयतुल्लाह शेख़ ईसा क़ासिम नें इस्लामी एकता की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि मुसलमान किसी भी तरह की धमकी पर ध्यान दिये बिना अल्लाह की ख़ुशी के लिये काम करते रहें और लोगों को सत्य व आपसी एकता की दावत देने में लगे रहें।