AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : अबना
सोमवार

21 जुलाई 2014

6:26:13 pm
625707

ज़ायोनी अत्याचारों के ख़िलाफ़ बेल्जियम में प्रदर्शन।

बेल्जियम की राजधानी ब्रूसेल्स में किये जाने वाले विरोध प्रदर्शन में लोगों नें बड़ी संख्या में भाग लिया।

अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबनाः की रिपोर्ट के अनुसार बेल्जियम की राजधानी ब्रूसेल्स में किये जाने वाले विरोध प्रदर्शन में लोगों नें बड़ी संख्या में भाग लिया। विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वाले एक व्यक्ति नें बताया कि इस संकट की असली वजह सन् 1948 में फ़िलिस्तीन पर अत्याचारी रूप से क़ब्ज़ा किया जाना है। बेल्जियम के एक और नागरिक नें प्रदर्शन में भाग लेते हुए कहा कि यह विरोध प्रदर्शन किसी की अपील पर नहीं किया जा रहा हा बल्कि बेल्जियम की जनता ने ग़ज़्ज़ा में फ़िलिस्तीनियों पर इस्राईल के अत्याचारों के विरोध में अपने मानवीय कर्तव्य के आधार पर किया है। उसने कहा कि ज़ायोनी सरकार के अत्याचारी अपराध किसी से छुपे हुए नहीं हैं। ज़ायोनी फ़ौजी फ़िलिस्तीनी नागरिकों के घरों, अस्पतालों, मस्जिदों, स्कूलों, मदरसों और उनकी सम्पत्ति तक को तबाह कर रहे हैं जिस पर अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय चुप्पी साधे हुए है।