AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ईरान रेडियो
रविवार

20 जुलाई 2014

3:35:18 pm
625429

ईरान ने इस्राईल द्वारा ग़ज़्ज़ा पर हमले तेज़ किये जाने की निंदा की।

क़ुद्स दिवस मनाना हर मुसलमान का कर्तव्य।

इस्लामी रिपब्लिक ईरान के विदेश मंत्रालय ने ज़ायोनी शासन द्वारा ग़ज़्ज़ा पर हमले तेज़ करने की निंदा की है।
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मरज़िया अफ़ख़म ने रविवार को ग़ज़्ज़ा पट्टी के अश्शुजाइया इलाक़े पर ज़ायोनी हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि विगत की तरह अब भी ईरानी सरकार और राष्ट्र दोनों ही फ़िलिस्तीनी राष्ट्र एवं प्रतिरोध के साथ हैं। मरज़िया अफख़म ने कहा कि हम ज़ायोनी शासन के अपराधों और अत्याचारों पर चुप नहीं बैठेंगे। ईरान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने इस बात पर पुनः बल दिया कि फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध ज़ायोनी शासन के अमानवीय आक्रमणों को तत्काल रुकवाने के लिए क्षेत्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय संगठन अपने दायित्वों का उचित ढंग से निर्वाह करें।
रविवार को फ़िलिस्तीन के अश्शुजाइया पर ज़ायोनियों के हमले में कम से कम 70 लोग मारे गए और 400 अन्य घायल हो गए। उल्लेखनीय है कि पिछले 13 दिनों के दौरान ग़ज़्ज़ा पर ज़ायोनी शासन के हमले में कम से कम 4300 फ़िलिस्तीनी शहीद और 2700 से अधिक घायल हुए हैं।