AhlolBayt News Agency (ABNA)

source :
शनिवार

19 जुलाई 2014

5:59:56 pm
625174

इस्राईली सांसदः फ़िलिस्तीनी माँओं को भी मार दिया जाना चाहिये।

इस्राईल की एक सांसद ने सभी फ़िलिस्तीनियों को आतंकवादी बताते हुए कहा है कि ग़ज़्ज़ा पट्टी पर जारी आक्रमणों में सभी फ़िलिस्तीनियों की माताओं की भी हत्या कर दी जानी चाहिए।

इस्राईल की एक सांसद ने सभी फ़िलिस्तीनियों को आतंकवादी बताते हुए कहा है कि ग़ज़्ज़ा पट्टी पर जारी आक्रमणों में सभी फ़िलिस्तीनियों की माताओं की भी हत्या कर दी जानी चाहिए।
एलेट शेक्ड ने फ़िलिस्तीनियों के जातीय सफ़ाए का न्योता देते हुए कहा है कि फ़िलिस्तीनियों की माँएं सांप पैदा करती और सांप पालती हैं अतः ग़ज़्ज़ा पर जारी आक्रमणों के दौरान उन सभी की हत्या कर दी जानी चाहिए। हबेयित हयेहूदी दल की ओर से नेसेट की सदस्य ने कहा कि फ़िलिस्तीनियों की मांओं को मार दिया जाना चाहिए और उनके घरों को उनके सिरों पर गिरा दिया जाना चाहिए ताकि वे आतंकवादी पैदा न कर सकें।
फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध चरमपंथी नीतियां अपनाने के लिए प्रख्यात शेक्ड ने कहा कि वे हमारे शत्रु हैं और हमें अपने हाथों से उनका ख़ून कर देना चाहिए और इसमें आतंकवादियों की माँएं भी शामिल हैं। उन्होंने अपने इस बयान में, जिसमें फ़िलिस्तीनियों के जातीय सफ़ाए का न्यौता दिया गया है, कहा है कि सभी फ़िलिस्तीनी, इस्राईल के शत्रु हैं और उनकी हत्या कर दी जानी चाहिए।
इस ज़ायोनी सांसद ने अपने फ़ेसबुक अकाउंट पर लिखा है कि हर आतंकवादी के पीछे दसियों महिलाएं व पुरुष होते हैं जिनके बिना ये आतंकवादी कुछ नहीं कर सकते, वे सभी हमारे शत्रु हैं और उनका ख़ून स्वयं उन्हीं की गर्दन पर है। इसमें वे माँएं भी शामिल हैं जो फूलों और चुंबन के साथ अपने बच्चों को नरक में भेजती हैं। उन्होंने कहा कि इन माँओं को भी उनके बच्चों के पीछे भेज दिया चाहिए और इससे अधिक न्याय की बात कोई और नहीं होगी। उन्हें मरना चाहिए और जिन घरों में उन्होंने इन सांपों को पाला है उन्हें तबाह कर दिया जाना चाहिए अन्यथा और अधिक संपोलों का पाला जाएगा।
यह बयान ऐसे समय में सामने आया है जब संसार के विभिन्न देशों के अधिकारियों ने ग़ज़्ज़ा पट्टी पर ज़ायोनी शासन के हालिया हमलों की निंदा करते हुए इस क्षेत्र के निहत्थे फ़िलिस्तीनियों का जनसंहार रोके जाने की मांग की है।
तुर्की के प्रधानमंत्री रजब तैयब अर्दोग़ान ने इस्राईल की कड़ी आलोचना करते हुए, तेल अबीब पर क्षेत्र में रह रहे फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध सरकारी आतंकवाद का आरोप लगाया है। उन्होंने संसद में भाषण करते हुए एलेट शेक्ड के बयान की ओर संकेत किया और कहा कि ग़ज़्ज़ा में इस्राईल की नीति और हिटलर की सोच में कोई अंतर नहीं है। अर्दोग़ान ने कहा कि एक इस्राईली महिला, जो कि सांसद भी है, कहती है कि फ़िलिस्तीनियों की माँओं को भी मार दिया जाना चाहिए, तो इस सोच और हिटलर की सोच में क्या अंतर है?
ज़ायोनी शासन के प्रधानमंत्री बेनयामिन नेतिन याहू ने ऐसे समय में ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के हमले जारी रखने की सूचना दी है कि जब संयुक्त राष्ट्र संघ की रिपोर्ट के अनुसार इन हमलों में मरने वाले 77 प्रतिशत से अधिक आम नागरिक हैं और उनमें भी अधिकांश मरने वाले महिलाएं और बच्चे हैं।