AhlolBayt News Agency (ABNA)

source :
गुरुवार

17 जुलाई 2014

6:41:54 pm
624793

ईरान हमेशा फ़िलिस्तीनी जनता का समर्थन करता रहेगा।

संसद सभापति ने कहा है कि ईरानी राष्ट्र हर स्थिति में फ़िलिस्तीनी जनता के साथ रहा है और हर संभव ढंग से उसके संघर्ष का समर्थन करेगा।

संसद सभापति ने कहा है कि ईरानी राष्ट्र हर स्थिति में फ़िलिस्तीनी जनता के साथ रहा है और हर संभव ढंग से उसके संघर्ष का समर्थन करेगा।
डाक्टर अली लारीजानी ने फ़िलिस्तीन के जेहादे इस्लामी संगठन के महासचिव रमज़ान अब्दुल्लाह और हमास के राजनैतिक कार्यालय के प्रमुख ख़ालिद मशअल से टेलीफ़ोन पर अलग-2 बात करते हुए ग़ज़्ज़ा पट्टी पर ज़ायोनी शासन के पाश्विक आक्रमणों की ओर संकेत किया और कहा कि निश्चित रूप से इस संघर्ष में जीत, फ़िलिस्तीनी जनता की होगी और वह भविष्य में क्षेत्रीय समस्याओं के बारे में निर्णायक भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि जो देश अब तक प्रतिरोध की शक्ति का इन्कार करते थे वे भी अब उसकी शक्ति को स्वीकार करने लगे हैं और ज़ायोनी शासन को अपने ग़लत समीकरणों और प्रतिरोधक शक्तियों के कारण भारी पराजय उठानी पड़ी है। ईरान के संसद सभापति ने बल दे कर कहा कि इस्लामी देशों को अपने मतभेद भुला कर फ़िलिस्तीन की अत्याचारग्रस्त जनता के प्रतिरोध का समर्थन करना चाहिए।
इस टेलीफ़ोनी वार्ता में फ़िलिस्तीन के जेहादे इस्लामी संगठन के महासचिव रमज़ान अब्दुल्लाह ईरान की ओर से फ़िलिस्तीन के अत्याचारग्रस्त राष्ट्र के समर्थन की सराहना करते हुए कहा कि हर परिस्थिति में ईरान द्वारा फ़िलिस्तीनियों के समर्थन ने उनके प्रतिरोध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
हमास के राजनैतिक कार्यालय के प्रमुख ख़ालिद मशअल ने भी ईरान की ओरर से फ़िलिस्तीनी जनता के निरंतर समर्थन के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि तेहरान ने हर स्थिति में सदा ही फ़िलिस्तीनी जनता का समर्थन किया है।