AhlolBayt News Agency (ABNA)

source :
बुधवार

16 जुलाई 2014

3:45:29 pm
624543

शियों के अपमान पर बहरैनी उल्मा ने विरोध जताया।

बहरैन के उल्मा नें आले ख़लीफ़ा की तरफ़ से शिया मुसलमानों और उनके पवित्र स्थलों के लगातार अपमान किये जाने की कड़े शब्दों में निंदा की है

बहरैन के उल्मा नें आले ख़लीफ़ा की तरफ़ से शिया मुसलमानों और उनके पवित्र स्थलों के लगातार अपमान किये जाने की कड़े शब्दों में निंदा की है। अल आलम की रिपोर्ट के अनुसार बहरैन के उल्मा नें आज शिया मुसलमानों और उनकी श्रद्धा के विरुद्ध आले ख़लीफ़ा सरकार की तरफ़ से अपमान जनक कार्यवाहियों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक बयान में बहरैन के शासकों को इसका ज़िम्मेदार बताया और बहरैन की जनता से मांग की कि शांतिपूर्ण ढ़ंग से जातिवादी आधार पर हो रहे अत्याचारों और भेदभावों के ख़िलाफ़ कड़ी निंदा करें। बहरैन के उल्मा के बयान में बहरैन की जनता के वैध अधिकारों की बहाली के लिये चल रहे शातिंपूर्ण विरोध प्रदर्शन की तरफ़ इशारा करते हुए कहा गया कि बहरैनी राष्ट्र देश में राष्ट्रीय एकता और आपसी सम्बंधों को मज़बूत करने पर बल देता है और किसी भी तरह के भड़काऊ क़दम से उस पर कोई असर नहीं होगा। स्पष्ट रहे कि बहरैन की इंटेलीजेंस के पूर्व पदाधिकारी मेजर आदिल नें बहरैन के बुज़ुर्ग आलिमेदीन आयतुल्लाह ईसा क़ासिम को अपनी दृष्टि से काफ़िर बताते हुए, इस्लामी दुनिया की इस जानी मानी हस्ती को जान से मारने की धमकी दी है।