AhlolBayt News Agency (ABNA)

source :
बुधवार

16 जुलाई 2014

3:45:28 pm
624542

ग़ज़्ज़ा में एक बार फिर ज़ायोनी हवाई हमले

अत्याचारी ज़ायोनी सरकार नें एक बार फिर ग़ज़्ज़ा में हवाई हमले शुरू कर दिये हैं और पिछले 9 दिनों से जारी बमबारी के नतीजे में शहीद होने वालों की संख्या 200 से ज़्यादा हो गई है।

अत्याचारी ज़ायोनी सरकार नें एक बार फिर ग़ज़्ज़ा में हवाई हमले शुरू कर दिये हैं और पिछले 9 दिनों से जारी बमबारी के नतीजे में शहीद होने वालों की संख्या 200 से ज़्यादा हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार फ़िलिस्तीन का इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हमास की तरफ़ से युद्ध विराम की मिस्र की एक तरफ़ा पेशकश रद्द किये जाने के बाद ताक़त के नशे में चूर इस्राईल नें एक बार फिर ग़ज़्ज़ा में मासूम फ़िलिस्तीनियों पर बमबारी शुरू कर दी है जबकि पिछले 9 दिनों से चली आ रही ज़ायोनी बरबर्ता के नतीजे में मरने वालों की संख्या 204 हो घई है। ताज़ा कार्यवाही में इस्राईल फ़ौज नें हमास के सीनियर लीडर महमूद अल ज़हार के घर पर हमला किया जबकि इस हमले में कोई जानी नुक़सान नहीं हुआ। ज़ायोनी जेट विमानों नें उत्तरी शहर रफ़ा में बमबारी की जिसमें 3 लोग शहीद हो गए हैं। इसी तरह ज़मानी कार्यवाही के दौरान इस्राईली टैंको नें यूनुस ख़ान के इलाक़े में गोला बारी की जिसकी चपेट में आकर एक नौजवान की मौत हो गई।