AhlolBayt News Agency (ABNA)

source :
बुधवार

16 जुलाई 2014

3:45:26 pm
624539

सीरिया ने ग़ज़्ज़ा पर इस्राईली हमलों को आतंकवाद बताया।

सीरिया के प्रधानमंत्री ने जायोनी शासन के हमले को आतंकवादी हमला बताया है।

सीरिया के प्रधानमंत्री ने जायोनी शासन के हमले को आतंकवादी हमला बताया है।
वाएल हलक़ी ने गज़्जा पट्टी के लोगों के विरुद्ध इस्राईल के आक्रमण को आतंकवादी कार्यवाही बताते हुए उसकी भर्त्सना की है। समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार वाएल हलकी ने कहा कि गज़्ज़ा पट्टी पर जायोनी शासन का आक्रमण आतंकवादी आक्रमण है और यह आक्रमण वैसा ही है जिस प्रकार से आतंकवादी गुट सीरिया में अंजाम देते हैं।
उन्होंने बल देकर कहा कि सीरियाई जनता के विरुद्ध संगठित आतंकवाद का लक्ष्य प्रतिरोध को समाप्त करना है और सीरिया, प्रतिरोध का एक सदस्य है और वह क्षेत्र में जायोनी शासन तथा अमेरिकी षडयंत्रों के मुकाबले में डटी हुई है।
सीरिया के प्रधानमंत्री ने कहा कि सीरिया में जो अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद आरंभ हुआ है उससे अरब जगत में अराजकता उत्पन्न हो गयी है ताकि जायोनी शत्रु उनके स्रोतों को आसानी से लूट सकें।
ज्ञात रहे कि ८ जुलाई से गज़्जा पट्टी पर जायोनी शासन के आक्रमण आरंभ हुए हैं जिसमें अब तक २०० से अधिक फिलिस्तीनी शहीद हो चुके हैं। शहीद होने वालों में अधिकतर महिलाएं, बच्चे और बड़ी उम्र के लोग शामिल हैं।