AhlolBayt News Agency (ABNA)

source :
बुधवार

16 जुलाई 2014

3:45:25 pm
624538

गज़्ज़ा पर इस्राईली हमले जारी, मरने वालों की संख्या 213 पहुंची।

ग़ज़्ज़ा पट्टी पर ज़ायोनी शासन के ताज़ा हमलों में पांच और फ़िलिस्तीनी शहीद और पांच अन्य घायल हुए।

ग़ज़्ज़ा पट्टी पर ज़ायोनी शासन के ताज़ा हमलों में पांच और फ़िलिस्तीनी शहीद और पांच अन्य घायल हुए।
अलआलम टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार ग़ज़्ज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ क़दरह ने बताया कि बुधवार की शाम ग़ज़्ज़ा के तटीय क्षेत्रों में इस्राईल के एफ़-16 युद्धक विमानों ने एक घर को निशाना बनाया जिसमें चार बच्चे शहीद हो गए। इसी तरह एक अन्य हमले में पूर्वी ग़ज़्ज़ा के ही पूर्वी क्षेत्र हई ज़ैतून पर हमला किया जिसमें 37 वर्षीय अब्दुर्रहमान इब्राहीम खलील अस्सर्ख़ी नामक फिलिस्तीनी शहीद और दो अन्य घायल हो गए।
उनका कहना था कि इस तरह से ग़ज़्ज़ा पर इस्राईली सैनिकों के पाश्विक हमलों में अब तक शहीद होने वालों की संख्या बढ़कर 213 हो गई है जबकि इन हमलों में घायलों की संख्या 1565 से अधिक हो गई है।
ज़ायोनी शासन के युद्ध विमानों ने बुधवार की सुबह ग़ज़्ज़ा के उत्तरी क्षेत्र शुजाइया में स्थित फ़िलिस्तीन के जेहाद इस्लामी आंदोलन के सक्रिय नेताओं और अधिकारियों के घरों को बमबारी का निशाना बनाया जिसके परिणाम स्वरूप फ़िलिस्तीन की निर्वाचित सरकार के एक पूर्व मंत्री फ़तही हम्माद, सांसद इस्माइल अलअशक़र, हमास नेता महमूद ज़ेहार और अब्दुल्लाह हराज़ीन के घर नष्ट हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुधवार की सुबह ग़ज़्ज़ा के विभिन्न स्थानों पर इसराइल युद्धक विमानों के हमलों में तीस से अधिक मकान नष्ट हो गए हैं।
दूसरी ओर तेल अवीव और गोश दान शहरों के ज़ायोनियों में फ़िलिस्तीनी प्रतिरोधकर्ताओं के रॉकेट हमलों बुरी तरह भय व्याप्त हो गया है। अक़सा टेलीविजन चैनल ने खबर दी है कि गोश दान शहर में दसियों ज़ायोनी फ़िलिस्तीन संघर्षकर्ताओं के जवाबी रॉकेट हमले में घायल हो गए हैं। समाचारों में बताया गया है कि हमास की सैन्य शाखा इज़्ज़ुद्दीन क़स्साम ब्रिगेड तस्लीम सैनिक छावनी पर तीन मिज़ाइल फायर किए।