AhlolBayt News Agency (ABNA)

source :
बुधवार

16 जुलाई 2014

3:45:20 pm
624532

ईरानी राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी

केवल इस्राईल जैसी जातीवादी हुकूमत ही बेगुनाह बच्चों को बना सकती है, निशाना।

ईरानी राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने बल दिया कि ग़ज़्ज़ा की जनता के ख़िलाफ़ ज़ायोनी शासन के अपराधों का कोई औचित्य नहीं है।

ईरानी राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने बल दिया कि ग़ज़्ज़ा की जनता के ख़िलाफ़ ज़ायोनी शासन के अपराधों का कोई औचित्य नहीं है।
ईरानी राष्ट्रपति की वेबसाइट के अनुसार डाक्टर रूहानी ने बुधवार को मंत्रीमंडल की बैठक के आरंभ में परिवेष्टन से घिरे ग़ज़्ज़ा की जनता पर ज़ायोनी शासन के पाश्विक हमलों की ओर इशारा करते हुए कहा कि केवल जातीवादी व नस्लभेदी शासन ही दसियों हज़ार महिलाओं, पुरुषों और बेगुनाह बच्चों को अपने पाश्विक हमले का निशाना बना सकता है।
उन्होंने कहा कि तेल अवीव शासन के पास आम बेगुनाह नागरिकों पर रॉकेटों से हमले और उनका जनसंहार करने का कोई तर्क नहीं है और इस जनसंहार को कुछ व्यक्तियों की हत्या का बहाना नहीं बनाया जा सकता।
उन्होंने कहा कि फ़िलिस्तीन की पीड़ित जनता न सिर्फ़ यह कि ज़ायोनियों के बमबारी के निशाने पर है बल्कि उसे इतना कठोर आर्थिक परिवेष्टन का सामना है कि चिकित्सा उपकरणों, दवाओं और खाद्य पदार्थ तक उस तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।
ईरानी राष्ट्रपति ने इराक़ और सीरिया में आतंकवादी गतिविधियों को इस्लामी जगत की एक और समस्या बताया और कहा कि चरमपंथी तत्व साम्राज्यवादी कार्यक्रमानुसार इस्लाम के नाम पर इस्लाम के ख़िलाफ़ हथियार उठाए हुए हैं और मतभेद फैला रहे हैं और रक्तपात कर रहे हैं।