AhlolBayt News Agency (ABNA)

source :
बुधवार

16 जुलाई 2014

3:45:20 pm
624531

अफ़ग़ानिस्तान में वोटो की गिनती दोबारा शुरू।

अफ़ग़ानिस्तान में राष्ट्रपति पद के दूसरे चरण के लिए हुए मतदान के पंद्रह प्रतिशत मतों की गणना गुरुवार को शुरू हो रही है।

अफ़ग़ानिस्तान में राष्ट्रपति पद के दूसरे चरण के लिए हुए मतदान के पंद्रह प्रतिशत मतों की गणना गुरुवार को शुरू हो रही है।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान के स्वतंत्र चुनाव आयोग के प्रवक्ता नूर मोहम्मद नूर ने कहा कि काबुल में मौजूद तीन हज़ार मतपेटियों के मतों की समीक्षा गुरुवार को शुरु हो रही है। इन मतपेटियों में राष्ट्रपति पद के दूसरे चरण के चुनाव के पंद्रह प्रतिशत मत हैं।
इस प्रक्रिया के राष्ट्रपति पद के दो प्रत्याशियों के बीच सहमति के चौबीस घंटे बाद सोमवार को शुरु होनी चाहिए थी किन्तु इस प्रक्रिया के शुरु होने में तीन दिन का विलंब हो गया।
अफ़ग़ानिस्तान में राष्ट्रपति पद के प्रत्याशियों ने इस बात पर सहमति जतायी है कि काबुल में दूसरे चरण के सभी मतों की गणना होनी चाहिए ताकि सही मत और निरस्त मत अलग हो जाएं।
अफ़ग़ानिस्तान के चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने कहा कि दूसरे चरण के राष्ट्रपति पद के चुनाव के मतों की समीक्षा प्रक्रिया में प्रांतों से मतपेटियों को काबुल पहुंचाना, उसकी सुरक्षा और गणना शामिल है।