AhlolBayt News Agency (ABNA)

source :
बुधवार

16 जुलाई 2014

3:45:18 pm
624529

ईरान ने अफ़ग़ानिस्तान में आतंकी हमले की निंदा की।

ईरान ने अफ़ग़ानिस्तान के पकतीका प्रांत में चरमपंथी गुटों के आतंकवादी कृत्य की निंदा की है जिसके परिणाम में इस प्रांत में बड़ी संख्या में रोज़ा रखने वाले नागरिक हताहत व घायल हुए हैं।

ईरान ने अफ़ग़ानिस्तान के पकतीका प्रांत में चरमपंथी गुटों के आतंकवादी कृत्य की निंदा की है जिसके परिणाम में इस प्रांत में बड़ी संख्या में रोज़ा रखने वाले नागरिक हताहत व घायल हुए हैं।
ईरानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मर्ज़िया अफ़्ख़म ने आतंकवादी व चरमपंथी कार्यवाहियों की निंदा करते हुए ईरानी राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी के विश्व के हिंसा व चरमपंथ से पाक होने के विचार को, चरमपंथ व आतंकवाद से संघर्ष के लिए देशों के दृढ़ रूप से आगे बढ़ने के लिए स्पष्ट आधार बताया।
अफ़्ख़म ने कहा कि हिंसा व चरमपंथ से विश्व का पाक होना, आतंकवाद से संघर्ष में वैश्विक संकल्प व सामूहिक सहयोग पर निर्भर है।
ईरानी विदेश मंत्रायल की प्रवक्ता ने पकतीका प्रांत में धमाके के पीड़ितों के परिजनों के प्रति सहानुभूति जतायी और अफ़ग़ान राष्ट्र व सरकार को सांत्वना दी।
ज्ञात रहे अफ़ग़ानिस्तान के पकतीका प्रांत के अरगून क़स्बे में मंगलवार को आतंकवादी धमाके में कम से कम 90 व्यक्ति हताहत और दसियों अन्य घायल हुए। घायलों में कुछ की हालत चिंताजनक बतायी गयी है। तालेबान ने इस विस्फोट की ज़िम्मेदारी ली थी।