AhlolBayt News Agency (ABNA)

source :
बुधवार

16 जुलाई 2014

3:45:18 pm
624528

ईरान ने की फ़िलिस्तीनी जनता की सहायता की अपील।

ईरान के संसद सभापति डाक्टर अली लारीजानी ने कहा है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान, फ़िलिस्तीनी राष्ट्र की मदद के लिए हर संभव कोशिश करेगा।

ईरान के संसद सभापति डाक्टर अली लारीजानी ने कहा है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान, फ़िलिस्तीनी राष्ट्र की मदद के लिए हर संभव कोशिश करेगा। उन्होंने तेहरान में मंगलवार को इस्लामी देशों के राजदूतों से भेंट में कहा कि ईरान, फ़िलिस्तीनी राष्ट्र और मुसलमानों के बीच एकता का समर्थन करता है।
ईरानी संसद सभापति ने कहा, “ हम इसे अपनी ज़िम्मेदारी समझते हैं कि फ़िलिस्तीन की पीड़ित जनता के साथ खड़े रहें और किसी भी तरह उनकी पूरे मन से मदद करें। ” उन्होंने मुसलमान देशों से छोटे मतभेदों को समाप्त करने और फ़िलिस्तीन जैसे इस्लामी जगत के चिंताजनक मुद्दों से निपटने की अपील की।
ईरानी संसद सभापति ने विश्व शक्तियों की फ़िलिस्तीनियों के ख़िलाफ़ इस्राईल के अपराधों में मदद करने के कारण निंदा की और कहा कि कुछ क्षेत्रीय देशों के मौन ने इस्राईल को उसके अमानवीय अत्याचार को जारी रखने पर दुस्साहसी बना दिया।
ज्ञात रहे परिवेष्टन से घिरे ग़ज़्ज़ा पर पिछले नौ दिनों से इस्राईल के पाश्विक हमलों मं अब तक 205 फ़िलिस्तीनी शहीद हो चुके हैं। फ़िलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार इस्राईल के हालिया हमलों में शहीद होने वालों में लगभग तीस प्रतिशत महिलाएं और बच्चे हैं। इसी प्रकार इन हमलों में 1525 फ़िलिस्तीनी घायल हुए हैं।