AhlolBayt News Agency (ABNA)

source :
मंगलवार

15 जुलाई 2014

6:49:21 pm
624266

ग़ज़्ज़ा में जारी इस्राईली अत्याचारों के हवाले से

बीबीसी के पक्षपाती कवरेज के विरूद्ध विरोध प्रदर्शन।

ग़ज़्ज़ा पट्टी में जारी इस्राईली अत्याचारों पर बीबीसी की पक्षपाती कवरेज के विरूद्ध स्कॉटलैण्ड में विरोध प्रदर्शन हुए हैं।

ग़ज़्ज़ा पट्टी में जारी इस्राईली अत्याचारों पर बीबीसी की पक्षपाती कवरेज के विरूद्ध स्कॉटलैण्ड में विरोध प्रदर्शन हुए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार ग़ज़्ज़ा पट्टी में जारी इस्राईली बर्बरता पर बीबीसी की पक्षपाती कवरेज के विरूद्ध स्कॉटलैण्ड में बीबीसी के हेड क्वार्टर के बाहर ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किये गए हैं।
ग्लास्गो में विरोध प्रदर्शनों के दौरान प्रदर्शन कारियों नें ग़ज़्ज़ा में इस्राईली हमले से मरने वालों के सम्मान में एक मिनट का मौन धारण किया।
सूत्रों के अनुसार ग्लास्को और ईडेन बर्ग में प्रदर्शनकारी हाथों में प्ले कार्ड लिये हुए थे जिन पर इस्राईली हमले से मरने वाले फ़िलिस्तीनी बच्चों के नाम लिखे हुए थे और यह प्रदर्शनकारी फ़िलिस्तीन को आज़ाद करो के नारे लगा रहे थे।
प्रदर्शनकारियों नें स्काटलैण्ड सरकार के नाम एक ख़त पर हस्ताक्षर करवाए जिसमें सरकार से इस्राईल का बायकाट करने की मांग की गई।
उधर कई दिनों से पूरी दुनिया के बहुत से शहरों में ग़ज़्ज़ा की बेगुनाह जनता के समर्थन के लिये विरोध प्रदर्शन किये जा रहे हैं। ईरान, अमरीका, इटली, पाकिस्तान, इंडोनेशिया और हिन्दुस्तान जैसे देशों में भी ग़ज़्ज़ा पर इस्राईली हमलों के विरूद्ध विरोध प्रदर्शन किये गए।