AhlolBayt News Agency (ABNA)

source :
मंगलवार

15 जुलाई 2014

6:49:17 pm
624259

अमरीका व क़तर की बीच 11 अरब डॉलर के हथियारों का सौदा।

वाशिंगटन और दोहा के बीच हथियारों की ख़रीद का साल का सबसे बड़ा समझौता हुआ है। क़तर अमरीका से 11 अरब डॉलर के हथियार ख़रीदेगा जिसमें आपाची हेलिकॉप्टर, पीएसी-2 मिज़ाइल रक्षा प्रणाली और टैंक विरोधी मिज़ाईल शामिल हैं।

वाशिंगटन और दोहा के बीच हथियारों की ख़रीद का साल का सबसे बड़ा समझौता हुआ है। क़तर अमरीका से 11 अरब डॉलर के हथियार ख़रीदेगा जिसमें आपाची हेलिकॉप्टर, पीएसी-2 मिज़ाइल रक्षा प्रणाली और टैंक विरोधी मिज़ाईल शामिल हैं।
इस समझौते पर सोमवार को पेंटागन में अमरीकी रक्षा मंत्री और क़तरी रक्षा मंत्री हमद बिन अली अल-अतियाह ने हस्ताक्षर किए। इसी के साथ साथ क़तर पैटरियॉट मिज़ाईल की 10 बैटरियां भी ख़रीद रहा है।
फ़ार्स की खाड़ी के इस छोटे से अरब देश ने कि जिसका कुल क्षेत्रफल 11500 किलो मीटर है और कुल जनसंख्या 20 लाख से भी कम है, हथियारों का इतना बड़ा सौदा करके सबको आश्चर्य में डाल दिया है।
हालांकि फ़ार्स की खाड़ी के अरब देशों के लिए यह कोई नई बात नहीं है, इससे पहले संयुक्त अरब इमारात समेत इलाक़े के दूसरे देश अमरीका और यूरोपीय देशों से इस तरह के समझौते कर चुके हैं।
क़तर क्षेत्र में अमरीका का एक महत्वपूर्ण घटक देश है, इस देश में अमरीकी वायु सेना की छावनी अल उदैद एयर बेस भी है।
पिछले साल इलाक़े में अमरीकी सैनिकों की उपस्थिति को बनाए रखने के लिए क़तर और अमरीका ने 10 रक्षा समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे।