AhlolBayt News Agency (ABNA)

source :
मंगलवार

15 जुलाई 2014

6:49:17 pm
624258

इस्राईल ने दिया हमले तेज़ करने का आदेश।

यद्यपि कुछ मीडिया सूत्रों ने ग़ज़्ज़ा पर ज़ायोनी शासन के हमले रुकने से संबंधित समाचार दिये थे किन्तु ताज़ा समाचार यह है कि इस्राइली प्रधान मंत्री और युद्ध मंत्री ने ग़ज़्ज़ा पर थल सेना के हमले तेज़ करने का आदेश जारी किया है।

यद्यपि कुछ मीडिया सूत्रों ने ग़ज़्ज़ा पर ज़ायोनी शासन के हमले रुकने से संबंधित समाचार दिये थे किन्तु ताज़ा समाचार यह है कि इस्राइली प्रधान मंत्री और युद्ध मंत्री ने ग़ज़्ज़ा पर थल सेना के हमले तेज़ करने का आदेश जारी किया है।
अलमनार टीवी चैनल के अनुसार ज़ायोनी प्रधान मंत्री बिन्यामिन नेतिनयाहू और ज़ायोनी युद्ध मंत्री मूशे यालून ने मंगलवार को दोपहर बाद परिवेष्टन से घिरे ग़ज़्ज़ा पट्टी पर फिर से पाश्विक हमले करने का आदेश जारी किया।
इस तरह ज़ायोनी शासन ने मंगलवार से ग़ज़्ज़ा पट्टी में फ़िलिस्तीनियों के ख़िलाफ़ व्यापक हवाई हमलों का क्रम शुरु कर दिया है।
इस बीच ज़ायोनी विदेश मंत्री अविग्दोर लिबरमैन और ज़ायोनी वित्त मंत्री नफ़्ताली बेनेट ने भी मिस्र की ओर से पेश किए गए संघर्ष विराम के सुझाव का विरोध किया।
ज़ायोनी शासन की ओर से आठ जुलाई से ग़ज़्ज़ा पर निर्दोष फ़िलिस्तीनियों के ख़िलाफ़ हमले जारी हैं जिसमें अब तक जिसमें 190 से ज़्यादा फ़िलिस्तीनी कि जिनमें बच्चों और महिलाओं की बड़ी संख्या शामिल है, शहीद और 1400 से ज़्यादा घायल हुए हैं।