AhlolBayt News Agency (ABNA)

source :
मंगलवार

15 जुलाई 2014

6:49:16 pm
624257

अफ़ग़ानिस्तान में बम विस्फ़ोट, 89 की मौत।

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल और पूर्वी नगर अरगोन में दो अलग-अलग बम धमाकों में 89 लोग हताहत और दसियों अन्य घायल हो गए हैं।

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल और पूर्वी नगर अरगोन में दो अलग-अलग बम धमाकों में 89 लोग हताहत और दसियों अन्य घायल हो गए हैं।
अफ़ग़ानिस्तान के रक्षामंत्रालय के प्रवक्ता ज़हीर अज़ीमी ने बताया है कि पूर्वी प्रांत पक्तीका के शहर उरगून में एक आत्मघाती आक्रमणकर्ता ने ख़ुद को एक व्यस्त बाज़ार में आम नागरिकों के बीच जाकर विस्फोट से उड़ा लिया जिससे 89 लोग मारे गए और चालीस से अधिक घायल हो गए। कई घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए मरने वालों की संख्या में वृद्धि की आशंका जताई जा रही है। विस्फोट के कारण बीस दुकानें और बहुत सारी गाड़ियां भी तबाह हो गई हैं।
दूसरी ओर काबुल पुलिस के प्रवक्ता हश्मत स्तानकज़ई के अनुसार बम विस्फोट उस समय हुआ जब राष्ट्रपति भवन के कर्मचारियों की गाड़ियों का एक कारवान एक सड़क से गुजर रहा था। मंगलवार की सुबह हुए इस धमाके में दो लोग मारे गए और पांच घायल हो गए।
काबुल और उरगून में होने वाले धमाकों की ज़िम्मेदारी हालांकि अभी तक किसी भी गुट ने नहीं ली है लेकिन प्रायः इस तरह की आतंकवादी गतिविधियों में तालेबान गुट का हाथ होता है।