AhlolBayt News Agency (ABNA)

source :
मंगलवार

15 जुलाई 2014

12:59:23 am
624041

फ़िलिस्तीन पर अत्याचार की कहानी और भविष्य का ख़ौफ़नाक इस्रीईली लक्ष्य।

अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना की रिपोर्ट के अनुसार इस्राईल नें एक बार फिर ग़ज़्ज़ा से दाग़े जाने वाले राकेटों का बहाना बनाकर सीधे साधे फ़िलिस्तीनियों को आग और ख़ून में नहलाना शुरू कर दिया है।

अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना की रिपोर्ट के अनुसार इस्राईल नें एक बार फिर ग़ज़्ज़ा से दाग़े जाने वाले राकेटों का बहाना बनाकर सीधे साधे फ़िलिस्तीनियों को आग और ख़ून में नहलाना शुरू कर दिया है।
राबर्ट फ़िक्स नें अपने एक लेख में बयान किया है कि इस्राईल भी उसे दुनिया से छुपा कर रखना चाहता है। मध्य पूर्व और फ़िलिस्तीन और इस्राईल का इतिहास राजनीति के जानकारों नें इस्राईल की इस ख़ौफ़नाक प्लानिंग से पर्दा उठा दिया है जिसके अनुसार यह यहूदी देश फ़िलिस्तीन को चारों तरफ़ से घेर कर बाक़ी अरब देशों और दुनिया से उसका सम्बंध हमेशा के लिये काटने की तैयारी कर चुका है और इसके परिणाम स्वरूप एक आत्मनिर्भर रियासत का दरवाज़ा हमेशा के लिये बंद हो जाएगा। फ़िलिस्तीनयों की ज़मीन पर क़ब्ज़े की इस्राईली कार्यवाही 65 साल से ज़्यादा समय से जारी है। क्या कभी आपने सोचा कि इस्राईली अत्याचारों का निशाना बनने वाले, छोटे से इलाक़े ग़ज़्ज़ा में 15 लाख फ़िलिस्तीनी कैसे जमा हो गए? वास्तव में यह फ़िलिस्तीनी कभी उस जगह रहते थे जहाँ आज इस्राईल है। यह उस जगह आबाद थे जहाँ से आज इस्राईली फ़ौजी उन पर मीज़ाईलें बरसा रहे हैं। इन मासूम फ़िलिस्तीनियों की जायदाद और घर आज इस्राईल के क़ब्ज़े में है और उसने इन लोगों को ग़ज़्ज़ा में ढ़केल दिया और उन पर अत्याचारों का सिलसिला आज भी जारी है।