AhlolBayt News Agency (ABNA)

source :
मंगलवार

15 जुलाई 2014

12:29:06 am
624030

फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध इस्राईल के भीतर अपना ड्रोन पहुंचाने में कामयाब।

फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हमास की सैन्य शाखा इज़्ज़ुद्दीन क़स्साम ब्रिगेड ने कहा है कि उसके विशेषज्ञ, ड्रोन विमान अबाबील-1 को अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन के भीतर पहुंचाने में सफल रहे हैं।

फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हमास की सैन्य शाखा इज़्ज़ुद्दीन क़स्साम ब्रिगेड ने कहा है कि उसके विशेषज्ञ, ड्रोन विमान अबाबील-1 को अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन के भीतर पहुंचाने में सफल रहे हैं।
इज़्ज़ुद्दीन क़स्साम ब्रिगेड ने अपने एक बयान में सोमवार को कहा कि उसके ड्रोन विमान अबाबील-1 ने तेलअवीव में इस्राईली युद्धमंत्रालय के ऊपर उड़ान भरी जहां से ग़ज़्ज़ा पर होने वाले हमलों का संचालन किया जा रहा है।
बयान में कहा गया है कि अस्फ़ुल माकूल नामक अभियान के अंतर्गत विशेषज्ञों ने ड्रोन विमान का निर्माण किया जिसका नाम अबाबील-1 रखा गया। बयान में कहा गया है कि अलक़स्साम ब्रिगेड ने इसी माडल के तीन ड्रोन तैयार किए हैं जिनमें A1A सूचनाएं एकत्रित करता है जबकि A1B आक्रमणकारी विमान है जबकि A1C आत्मघाती और आक्रमण अभियान से विशेष है।
अलक़स्साम ब्रिगेड के बयान में आया है कि उसके चालक रहित विमानों ने सोमवार की सुबह से तीन उड़ाने भरी हैं जिनमें कई विमानों ने भाग लिया और जिनमें से हर एक का अभियान दूसरे के अभियान से भिन्न था।
दूसरी ओर इस्राईली सेना ने फ़िलिस्तीन के एक ड्रोन विमान को अश्दूद के क्षेत्र के निकट मार गिराने का दावा किया है।