AhlolBayt News Agency (ABNA)

source :
सोमवार

14 जुलाई 2014

2:44:57 pm
623976

ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के ताज़ा हमलों की निंदा।

ईरान के विदेशमंत्रालय ने ग़ज़्ज़ा पट्टी पर इस्राईल के पाश्विक आक्रमणों की कड़े शब्दों में निंदा की है।

ईरान के विदेशमंत्रालय ने ग़ज़्ज़ा पट्टी पर इस्राईल के पाश्विक आक्रमणों की कड़े शब्दों में निंदा की है।
विदेशमंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ग़ज़्ज़ा पट्टी की निर्दोष जनता के विरुद्ध अपराधिक कार्यवाही करने में ज़ायोनी शासन पूर्णतः राजनैतिक व क़ानूनी रूप से ज़िम्मेदार है। बयान में ग़ज़्ज़ा की निर्दोष जनता के विरुद्ध ज़ायोनी शासन के कायरतापूर्ण हमलों की निंदा करते हुए कहा गया है कि ग़ज़्ज़ा और पश्चिमी तट पर ज़ायोनी शासन के पाश्विक आक्रमण ऐसी स्थिति में जारी है कि अंतर्राष्ट्रीय संस्थाएं और विश्व समुदाय ने अभी तक इस हमले पर किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है।
विदेशमंत्रालय के बयान में ग़ज़्ज़ा पट्टी की निहत्थी जनता और निर्दोष बच्चों और महिलाओं पर ज़ायोनी शासन के हमलों में तेज़ी की ओर संकेत करते हुए कहा कि ज़ायोनी शासन इन क्षेत्रों में निहत्थी जनता के विरुद्ध जनसंहारक शस्त्रों का प्रयोग कर रहा है और यह ज़ायोनी शासन की ओर से भीषण युद्ध अपराध समझा जाता है।
विदेशमंत्रालय की ओर से जारी होने वाले बयान में गुट निरपेक्ष आंदोलन के प्रमुख से ज़ायोनी अपराधों को तुरंत रुकवाने की मांग की गयी है।