AhlolBayt News Agency (ABNA)

source :
सोमवार

14 जुलाई 2014

2:44:54 pm
623972

अफ़ग़ानिस्तान में 60 तालेबान मारे गये।

अफ़ग़ानिस्तान के दक्षिणी प्रांत हेलमंद में 60 तालेबान लड़ाकों के मारे जाने की सूचना है।

अफ़ग़ानिस्तान के दक्षिणी प्रांत हेलमंद में 60 तालेबान लड़ाकों के मारे जाने की सूचना है।
काबुल से फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान के रक्षामंत्रालय ने एक बयान जारी करके घोषणा की है कि हेलमंद प्रांत के संगीन क्षेत्र में होने वाली झड़पों में अब तक साठ तालेबान लड़ाके मारे गये हैं। इस सूचना के आधार पर इन झड़पों में सेना ने तालेबान के ठिकानों से भारी संख्या में हथियार और गोले बारूद भी बरामद किए है। हेलमंद प्रांत के संगीन क्षेत्र में तीन दिन पहले तालेबान के विरुद्ध सैन्य कार्यवाही आरंभ हुई थी जो अब तक जारी है।
ज्ञात रहे कि पिछले महीने लगभग आठ सौ तालेबान लड़ाकों ने हेलमंद प्रांत पर हमला किया था और सेना की जवाबी कार्यवाही के बाद यह लड़ाके इन्हीं क्षेत्रों में छिप गये हैं।
उधर दसियों तालेबान लड़ाकों ने सेना के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।
बग़लान प्रांत में तालेबान के एक कमान्डर और 90 लड़ाकों ने अपने हथियार रखकर सेना के समक्ष आत्म समर्पण कर दिया। बग़लान प्रांत की उच्च शांति परिषद के प्रमुख अब्दुस्समद इस्तानकज़ई ने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि तालेबान के वरिष्ठ कमान्डर क़ारी अब्दुल हफ़ीज़ ने अपने 90 साथियों के साथ सेना के समक्ष हथियार डाल दिए। उनका कहना था कि यह कमान्डर बग़लान प्रांत में सेना के विरुद्ध युद्धरत था और हथियार डालने के बाद देश की शांति प्रक्रिया में शामिल हो गया।