AhlolBayt News Agency (ABNA)

source :
सोमवार

14 जुलाई 2014

2:44:53 pm
623971

ग़ज़्ज़ा पर इस्राईली हमलों पर विश्व समुदाय की चुप्पी निंदनीय।

ईरानी संसद के राष्ट्रीय सुरक्षा व विदेश नीति आयोग के अध्यक्ष अलाउद्दीन बुरुजर्दी ने इस्राईल द्वारा ग़ज़्ज़ा की जनता के जनसंहार पर विश्व समुदाय विशेष रूप से मानवाधिकार की रक्षा का दम भरने वाले संगठनों के मौन की कड़ी आलोचना की।

ईरानी संसद के राष्ट्रीय सुरक्षा व विदेश नीति आयोग के अध्यक्ष अलाउद्दीन बुरुजर्दी ने इस्राईल द्वारा ग़ज़्ज़ा की जनता के जनसंहार पर विश्व समुदाय विशेष रूप से मानवाधिकार की रक्षा का दम भरने वाले संगठनों के मौन की कड़ी आलोचना की।
अलाउद्दीन बुरुजर्दी ने विश्व की संसदों के विदेश नीति आयोग के अध्यक्षों के नाम संदेश में इस्राईल के अपराधों की निंदा करते हुए कहा है कि आशा है कि ग़ज़्ज़ा की निर्दोश जनता के ख़िलाफ़ इस्राईल के मानवता विरोधी व्यापक अपराधों के मद्देनज़र विदेश नीति आयोग के सदस्य बेघर फ़िलिस्तीनियों का समर्थन और अतिक्रमणकारी ज़ायोनियों की भर्त्सना करेंगे। उन्होंने इसी प्रकार आशा जताई है कि सभी देश क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय संसदीय संघों में उचित दृष्टिकोण अपनाकर ग़ज़्ज़ा की निर्दोष जनता के जनसंहार और उनके घरों व नागरिक प्रतिष्ठानों की तबाही को रुकवाने में मदद करेंगे।