AhlolBayt News Agency (ABNA)

source :
रविवार

13 जुलाई 2014

5:34:02 pm
623702

ग़ज़्ज़ा में बर्बरता के मुक़ाबले में अरब देशों की चुप्पी निंदानीय।

बहरैन के वरिष्ठ आलिमेदीन शेख़ ईसा क़ासिम नें राजधानी मनामा में नमाज़े जुमा के ख़ुत्बे में फ़िलिस्तीनियों खुले नरसंहार पर अरब व इस्लामी देशों की ख़ामोशी को शर्मनाक बताते हुए पूरी दुनिया से मांग की कि वह मासूम फ़िलिस्तीनियों के समर्थन में आग आएं।

अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी, अबना की रिपोर्ट के अनुसार बहरैन के वरिष्ठ आलिमेदीन शेख़ ईसा क़ासिम नें राजधानी मनामा में नमाज़े जुमा के ख़ुत्बे में फ़िलिस्तीनियों खुले नरसंहार पर अरब व इस्लामी देशों की ख़ामोशी को शर्मनाक बताते हुए पूरी दुनिया से मांग की कि वह मासूम फ़िलिस्तीनियों के समर्थन में आग आएं। उन्होंने अरब व इस्लामी देशों की सरकारों को सम्बोधित करते हुए सवाल किया कि फ़िलिस्तीन को तबाह किया जा रहा है और तुम सब ख़ामोश होकर तमाशा क्यों देख रहे हो? उन्होंने बहरैनी जनता के भी अधिकारों को बहाल किये जाने की मांग की और कहा कि जब तक बहरैनी जनता के अधिकारों को बहाल नहीं किया जाता है तब तक शांतिपूर्ण प्रदर्शनों का सिलसिला जारी रहेगा।