AhlolBayt News Agency (ABNA)

source :
रविवार

13 जुलाई 2014

5:25:34 pm
623685

अफ़ग़ानिस्तान में वोटों की दोबारा जांच की जाएगी।

अफ़ग़ानिस्तान के स्वतंत्र चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव में डाले गए सभी मतों की जांच पड़ताल की घोषणा की है ताकि राष्ट्रपति उम्मीदवारों का संदेह दूर किया जा सके।

अफ़ग़ानिस्तान के स्वतंत्र चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव में डाले गए सभी मतों की जांच पड़ताल की घोषणा की है ताकि राष्ट्रपति उम्मीदवारों का संदेह दूर किया जा सके।
अफ़ग़ान चुनाव आयोग के बयान में कहा गया है कि शनिवार को राष्ट्रपति उम्मीदारों की अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी के साथ मुलाक़ात के बाद, यह निर्णय लिया गया है कि मतों की पुष्टि राष्ट्र संघ के पर्यवेक्षकों की निगरानी में की जाएगी और यह काम अगले 24 घंटों में शुरू कर हो जाएगा।
अधिकारियों का कहना है कि यह प्रक्रिया कई हफ़्तों तक जारी रह सकती है जिसके कारण 2 अगस्त को नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण के लिए आयोजित होने वाले समारोह को भी स्थगित कर दिया गया है।
चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा है कि जांच पड़ताल का काम बहुत ही सावधानी के साथ अंतरराष्ट्रीय मानकों के मुताबिक़ किया जाएगा, जिसमें एक एक वोट की पुष्टि की जाएगी।
काबुल में अमरीकी विदेश मंत्री ने भी कहा है कि राष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवारों अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह और अशरफ़ ग़नी ने इस प्रक्रिया में भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया है और कहा है कि इसके बाद जो भी परिणाम आयेंगे वह उन्हें स्वीकार्य होंगे।
चुनाव आयोग के मुताबिक़, 14 जून को दूसरे चरण के चुनाव में कुल 80 लाख वोटों में से अशरफ़ ग़नी को 56.44 प्रतिशत, जबकि अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह को 43.56 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए थे।