AhlolBayt News Agency (ABNA)

source :
शनिवार

12 जुलाई 2014

6:16:03 pm
623479

तेल अवीव में अमेरिकी दूतावास बंद

अतिग्रहणकारी ज़ायोनी सरकार द्वारा ग़ज़्ज़ा पर बर्बर हवाई हमलों के जवाब में फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध हमास द्वारा अधिकृत फ़िलिस्तीन पर रॉकेट फायर किए जाने के बाद इस्राईल में सुरक्षा स्थिति में हलचल पैदा हो जाने के कारण अमरीका ने तेल अवीव में अपना दूतावास बंद कर दिया है।

अहलेबैत (अ) समाचार एजेंसी अबनाः अतिग्रहणकारी ज़ायोनी सरकार द्वारा ग़ज़्ज़ा पर बर्बर हवाई हमलों के जवाब में फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध हमास द्वारा अधिकृत फ़िलिस्तीन पर रॉकेट फायर किए जाने के बाद इस्राईल में सुरक्षा स्थिति में हलचल पैदा हो जाने के कारण अमरीका ने तेल अवीव में अपना दूतावास बंद कर दिया है।
अमेरिकी दूतावास की वेबसाइट पर जारी बयान में कहा गया है कि सुरक्षा चिंताओं की वजह से तेल अवीव में अमेरिकी दूतावास गुरुवार से आम सेवाओं के लिए बंद किया जा रहा है लेकिन आपातकालीन मामलों को हल किया जाएगा। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से इस्राईल द्वारा ग़ज़्ज़ा पर हवाई हमले जारी हैं जिसमें अब तक 120 से अधिक फिलिस्तीनी शहीद जबकि सैकड़ों घायल हो चुके हैं। दूसरी ओर ग़ज़्ज़ा पट्टी पर ज़ायोनी शासन की आक्रामकता की निंदा का सिलसिला बदस्तूर जारी है। दुनिया के ज्यादातर देशों ने ग़ज़्ज़ा पर ज़ायोनी आक्रमण की कड़ी शब्दों में निंदा की है।