AhlolBayt News Agency (ABNA)

source :
शनिवार

12 जुलाई 2014

1:44:45 pm
623405

इस्राईली हमलों में अब तक 122 फ़िलिस्तीनी शहीद और 800 से ज़्यादा घायल।

ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के पांच दिनों से हमलों में अब तक 122 फ़िलिस्तीनी शहीद और 800 से ज़्यादा घायल हुए हैं। घायलों से ज़्यादातर औरतें और बच्चे हैं।

ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के पांच दिनों से हमलों में अब तक 122 फ़िलिस्तीनी शहीद और 800 से ज़्यादा घायल हुए हैं। घायलों से ज़्यादातर औरतें और बच्चे हैं।  दूसरी ओर पश्चिमी तट में इस्राईल विरोधी प्रदर्शन में कई फ़िलिस्तीनी घायल हुए हैं। शनिवार को तड़के इस्राईल के हवाई हमले में कई फ़िलिस्तीनी शहीद हुए हैं।
शनिवार को पूर्वी ग़ज़्ज़ा के तुफ़्फ़ाह इलाक़े पर इस्राईल के हवाई हमले में तीन फ़िलिस्तीनी शहीद हुए। इसी प्रकार उत्तरी ग़ज़्ज़ा में विक्लांगों के एक केन्द्र पर हुए हमले में दो महिलाएं शहीद और कई घायल हुए। स्थानीय स्वास्थय मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ़ अलक़द्रा ने कहा कि पश्चिमी ग़ज़्ज़ा में दूसरे हमले में तीन फ़िलिस्तीनी शहीद हुए। जब कि शुक्रवार की रात ग़ज़्ज़ा के जबालिया शरणार्थी कैंप पर हवाई हमलें में चार फ़िलिस्तीनी शहीद हुए। इससे पहले केन्द्रीय ग़ज़्ज़ा के दैरुल बलह में एक घर पर इस्राईल के हवाई हमले में दो फ़िलिस्तीनी शहीद हुए।
इस बीच क़लन्दिया चेकप्वाइंट पर फ़िलिस्तीनियों और इस्राइली सैनिकों के बीच भीषण झड़प की रिपोर्ट है। कंलन्दिया चेकप्वाइंट रामल्लाह और पश्चिमी तट को अलक़ुद्स से अलग करती है। शुक्रवार को पश्चिमी तट पर इस्राईल के विरुद्ध प्रदर्शन करने वालों के ख़िलाफ़ इस्राइली सैनिकों ने आंसू गैस के गोले, स्टन ग्रेनेड और रबर की गोलियां प्रयोग की। इस दौरान झड़प में कम से कम सात लोग घायल हुए। इस्राइली प्रधान मंत्री बिन्यामिन नेतिन्याहू ने शुक्रवार को कहा कि तेल अवीव शासन ग़ज़्ज़ा पर हमले नहीं रोकेगा। उन्होंने कहा कि कोई भी अंतर्राष्ट्रीय दबाव हमें ग़ज़्ज़ा पर हमले से नहीं रोक सकता।
आठ जुलाई को संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने इस्राईल से हमले रोकने की यह कहते हुए मांग की कि क्षेत्र दूसरे व्यापक युद्ध के ख़तरे को सहन नहीं कर सकता।