AhlolBayt News Agency (ABNA)

source :
शनिवार

12 जुलाई 2014

1:40:29 pm
623402

अलअक़्सा ब्रिगेड ने ग़ज़्ज़ा पर इस्राईली हमलों की आलोचना की।

हमास की सैन्य शाखा अलअक़्सा ब्रिगेड के कमान्डर मुनीर अलमक़दह ने शुक्रवार को कहा कि इस्राईल पश्चिमी तट पर बसाए गए तीन इस्राइलियों की हत्या के बाद ग़ज़्ज़ा पर बदले की भावना के अंतर्गत व्यापक हमले कर रहा है।

अलअक़्सा ब्रिगेड ने ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के अपराधों पर विश्व समुदाय के मौन की निंदा की है।
लेबनान से अश्शरक़ुल जदीद न्यूज़ एजेंसी के अनुसार हमास की सैन्य शाखा अलअक़्सा ब्रिगेड के कमान्डर मुनीर अलमक़दह ने शुक्रवार को कहा कि इस्राईल पश्चिमी तट पर बसाए गए तीन इस्राइलियों की हत्या के बाद ग़ज़्ज़ा पर बदले की भावना के अंतर्गत व्यापक हमले कर रहा है।
अलमक़दह ने फ़िलिस्तीन की राष्ट्रीय सरकार के गठन और राष्ट्रीय सहमति को क्षति पहुंचाने के लिए ज़ायोनी शासन की कोशिशों की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह शासन प्रतिरोध को दबा कर अपनी सुरक्षा को सुनिश्चित करना चाहता है।
अलअक़्सा ब्रिगेड के कमान्डर ने पचास हज़ार फ़िलिस्तीनी संघर्षकर्ताओं की संख्या का उल्लेख करते हुए कहा कि हज़ारों फ़िलिस्तीनी संघर्षकर्ता ज़ायोनी शासन के हमलों से निपटने के लिए तय्यार हैं।
अलमक़दह ने इस्राईली सेना की निश्चित पराजय पर बल देते हुए कहा कि अरब जगत की पूरी जनता को ग़ज़्ज़ा और पश्चिमी तट में फ़िलिस्तीनी जनता का साथ देना चाहिए और उनकी आत्मिक व वित्तीय सहायता करनी चाहिए।
अलअक़्सा ब्रिगेड के कमान्डर ने अतिग्रहित फ़िलिस्तीनी भूमि पर फ़िलिस्तीनी संघर्षकर्ता गुटों की ओर से राकेट हमले को ज़ायोनी शासन के अपराधों पर स्वाभाविक प्रतिक्रिया बताया और कहा कि यदि इस शासन ने लड़ाई जारी रखी तो वह फ़िलिस्तीनी संघर्षकर्ताओं की हर प्रकार की सैन्य कार्यवाही के अंजाम के लिए ज़िम्मेदार होगा।